माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजेताओं को उनके अभिनव समाधान के लिए किया सम्मानित
सागर जिला मध्य प्रदेश

माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजेताओं को उनके अभिनव समाधान के लिए किया सम्मानित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन-सागर 2024 से पहले आयोजित बुंदेलखंड हैकथॉन ने प्रतिभाशाली व्यक्तियों और दूरदर्शी उद्यमियों को मनाया।
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजेताओं को उनके अभिनव समाधान के लिए सम्मानित किया
पहला पुरस्कार बोम्बो वर्ल्ड को, श्री सुजीत तिवारी द्वारा स्थापित; दूसरा पुरस्कार सेवा हब को, श्री आशीष शर्मा द्वारा स्थापित; और तीसरा पुरस्कार निम्बस गेमिंग को, श्री विपुल सिंह परमार द्वारा स्थापित।
जय अनघ गायत्री प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक सुश्री निलय शर्मा को एक प्रमुख महिला उद्यमी के रूप में पहचाना गया,
जबकि बुकाऑडियो के संस्थापक श्री राजीव यादव को सोशल मीडिया उत्साही के रूप में किया गया स्वीकार