शिक्षकों की पाई गई लापरवाही हाथों में कॉपी किताब की जगह थमाई बाल्टी, पढ़ाई के समय छात्रों से भरवाते हैं पानी
मनेंद्रगढ़ जिला छत्तीसगढ़

शिक्षकों की पाई गई लापरवाही हाथों में कॉपी किताब की जगह थमाई बाल्टी, पढ़ाई के समय छात्रों से भरवाते हैं पानी
( सरगुजा संभागीय सुरेश कुमार साहू ब्यूरो चीफ खास खबर)
महेंद्रगढ़ के पराडोल में बड़काबहरा स्कूल के छात्र पढ़ाई के समय बाल्टी से पानी भरते नजर आए छात्रों को पानी लाने के लिए शिक्षकों ने ऑर्डर दिया था
जब यह मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करने की बात कही है।
जिला एमसीबी :-छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार चिंतित हैं
केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया है
लेकिन जिले के पराडोल में शिक्षा की दूसरी तस्वीर सामने आई है
बड़काबहरा गांव के प्राथमिक और प्राथमिक शाला स्कूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के बजाए पानी भरने में व्यस्त है जिन हाथों में किताबें और कॉपियां होनी चाहिए उन हाथों में पानी की बाल्टिया दिखाई दे रही है।,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️
किसके कहने पर हो रही पानी ढुलाई
ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो बच्चों को पानी भरते देखा पूछे जाने पर पता चला कि स्कूल शिक्षकों ने छात्रों को पानी भरने को कहा है जिसके लिए बच्चे रोड क्रॉस करके पानी भरने के लिए एक किलोमीटर दूर जाते हैं
बच्चों के पानी लाकर स्कूल में भरने की तस्वीरें कैमरे में कैद की गई
लेकिन जब इस बारे में शिक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली पूरे मामले पर
जब जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से बात की तो उन्होंने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कही है
मुझे जानकारी मिली है
स्कूल में बिजली न होने के कारण ट्यूबवेल बंद था इस वजह से पानी न होने के कारण सामने के हैंड पंप से मंगाया गया था
लेकिन इसकी जानकारी नहीं थी कि वह बच्चों से मंगवाया गया था यदि ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कार्यवाही होगी;”।
अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी,,,,।
स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है
लेकिन शिक्षा के मंदिर में बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक ही खिलवाड़ कर रहे हैं पढ़ाई के समय छात्रों को एक किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए भेजना कहां तक सही है स्कूल में भले ही
बिजली ना हो लेकिन इस काम के लिए छात्रों की मदद लेना कतई ठीक नहीं है,,,,,,,🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️