*स्वच्छता अभियान मिशन की खुली पोल, चारों ओर फैली गंदगी से कई बीमारी ले रही जन्म*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नपा.पसान क्षेत्र में सड़को में बह रहा गंदा पानी, फैली गंदगी से राहगीर परेशान .!
स्वच्छता अभियान मिशन की खुली पोल, चारों ओर फैली गंदगी से कई बीमारी ले रही जन्म,
रिपोर्टर – ब्यूरो रिपोर्ट
कोतमा / भले ही नगरपालिका पसान स्वच्छता अभियान मिशन में लाखों रुपए प्रतिमाह खर्च करती हो किंतु स्वच्छता कागजों तक ही सीमित रह गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपा पसान प्रशासन को भले ही स्वच्छता सबसे बेहतर काम करने के लिए अवार्ड प्राप्त हुआ हो लेकिन नगरपालिका के सभी वार्डों में फैली गंदगी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं नगर पालिका पसान स्वच्छ भारत दम तोड़ रहा है वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है जिसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं वही सड़कों पर गंदा पानी दिन रात बहता रहता है वार्डो में कभी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं होता है जबकि लाखों करोड़ों रुपए कीटनाशक दवाई खरीदी हो गई।
सूत्रों कि माने तो नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एंव तत्कालीन सीएमओ रामसेवक हलवाई उदासीनता के कारण देश के प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपने पर पानी फेरने का काम चल रहा है नगर पालिका पसान क्षेत्र भालूमाडा़ में सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगभग 56 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं वही जमुना कॉलरी में भी लगभग 60 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं पालिका अध्यक्ष के एक चेहेते वार्ड पार्षद को भालूमाडा़ क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है किंतु पार्षद महोदय की साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान कम अपनी जेब भरने की फिकर ज्यादा है
अभी तो सफाई कर्मचारियों फर्जी हाजिरी भरने का भी गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है कुछ सफाई कार्मचारीयों की फार्जी हाजिरी लगा कर उनसे पैसे भी लिए जाते हैं जिसकी शिकायत थी पूर्व में कई बार सफाई कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से सीएमओ से शिकायत भी अपनी दर्ज कराए थे लेकिन इसके बाद भी अध्यक्ष के चहेता स्वच्छता की जिम्मेदारी कब समझेगा।
नगर पालिका नगर पालिका परिषद पसान अंतर्गत कई वार्डो में राहगीरों के लिए सड़क तो बन गई है लेकिन देखरेख के अभाव में सड़क की दशा बिगड़ती जा रही है,पिछले कई दिनों से कई मार्गों पर पानी बह रहा है। इस वजह से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। नाली निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घर का पानी बाहर मुख्य मार्गों पर बह रहा है,जिससे हाल में बनी हुई सीसी रोड खराब होती जा रही है। जागरुकता के अभाव में लोग अपने घर के पानी को सड़क पर ही बहा रहे हैं।
वहीं कुछ लोग नाली नहीं होने की बात कहते हुए मजबूरी में सड़क पर पानी बहाने की बात कह रहे हैं। सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है और सड़को में चलने में परेशानी हो रही है।
ठिहाई टोला की सड़को में कीचड़ का अंबार –
सूत्र बताते हैं कि नगर में नालियों की सफाई लगातार की जाती है, कई मार्गो में लोग घरों का पानी सड़क पर छोड़ देते हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी हाेती है,साथ ही सड़क भी खराब होती है। पसान नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 08 ठीहाई टोला की सड़को में लोगो द्वारा घर का पानी सड़क में बहाने से सड़क में हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया है और लोगो को पैर रख कर पैदल चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वही गंदे पानी के जमाव के कारण गंदी बदबू आती है जिससे रहवासियों का रहना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका में हमने कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है और आलम यह है कि सड़को में कीचड़ का जमाव होने के कारण लोगो का आना जाना दुस्वार हो गया है।वही जिम्मेदार अधिकारी अपना सुस्त रवैया अपनाए हुए है और इस ओर कोई खोज खबर नहीं लेते।जिससे हमेशा कीचड़ के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है और राहगीर चोटिल होते रहते हैं।