Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भारत के विदेश मंत्री ने सांसद हिमाद्री सिंह को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के निकासी के संबंध में दी जानकारी*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

भारत के विदेश मंत्री ने सांसद हिमाद्री सिंह को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के निकासी के संबंध में दी जानकारी

रिपोर्टर -(संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)

अनूपपुर/01 मार्च 2022/

भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को सूचित करते हुए पत्र के माध्यम से उल्लेख किया है कि यह स्वाभाविक है कि यूक्रेन में अभी भी फँसे हुए भारतीय छात्रों और अन्य नागरिकों के चिंतित परिवारजन आपसे पूछताछ कर रहे होंगे, जिस पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए अवगत कराया है कि विदेश मंत्रालय ने लोगों कि सहायता हेतु एक हेल्पलाइन स्थापित की है जिसका विवरण इस प्रकार हैः- 1800118797 (Toll Free)/+91 11-23012113/23014104/23017905 इसके अलावा, सम्बंधित व्यक्ति किस सीमा की ओर बढ़ रहे हैं, इस आधार पर हमारे दूतावासों में अलग हेल्पलाइन भी शुरू की गई है,

जिसका विवरण देते हुए उन्होंने अवगत कराया है कि रोमानिया controlroombucharcst@gmail.com,+40 732 124309/771 632567/745 161631/740 528123, पोलैंड controlroominwarsaw@gmail.com, +48 225400000/795850877/792712511, हंगरी व्हाट्सएपः +36308517373, +36 308517373/13257742/13257743, Fellaifat: hoc.bratislava@mea.gov.in, +421 252631377/252962916/951697560। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि फिर भी अगर आप हमारे साथ कोई विशेष जानकारी साझा करना चाहते हैं तो उक्त विवरण के अनुसार सीधे मेरे कार्यालय से संपर्क करेंः Email: uscamo@mea.gov.in या adipseam@mea.gov.in, व्हाट्सएप नम्बरः +91 9871288796 या +91 9810229322। उन्होंने कहा है कि हम हर पूछताछ और सूचना का संज्ञान ले रहे हैं। सभी पूछताछों के बारे में संबंधित स्थान पर उपस्थित विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों (TeamMEA) द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यदि आप सभी जानकारी संलग्न प्रारूप में भेजेंगे तो इससे हमें बहुत मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button