*जिला अनुपपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने दीनदयाल समिति का गठन करने हेतु 11 प्रभारियों की विभिन्न मंडलों में नियुक्ति की है*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*दीनदयाल समिति के गठन हेतु प्रभारियों की जिला अध्यक्ष ने की नियुक्ति*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
अनूपपुर राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़/भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने दीनदयाल समिति का गठन करने हेतु 11 प्रभारियों की विभिन्न मंडलों में नियुक्ति की है
जिसमें अमरकंटक नवल नायक बेनीबारी राहुल पांडे करपा विनोद सिंह राजेंद्रग्राम भारत सिंह वेंकटनगर राजेंद्र चतुर्वेदी जैतहरी वीरेंद्र सिंह अनूपपुर ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह परिहार फुनगा जितेंद्र सोनी कोतमा ग्रामीण मुनेश्वर पांडे राजनगर अखिलेश द्विवेदी राजनगर ग्रामीण राम शरण केवट को प्रभारी मंडल का नियुक्त किया गया है सभी प्रभारी 11 मंडलों में दीनदयाल समितियों का गठन करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे तमाम लोगों को चयनित किया जाना है जो सामाजिक क्षेत्र में निष्ठा के साथ काम कर रहे हो lभाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताया नियुक्त किए गए प्रभारी शीघ्र ही समितियों का गठन कर जानकारी उपलब्ध कराएंगे।