*अन्न उत्सव गरीबों का उत्सव – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह मध्यप्रदेश में 4 करोड 90 लाख लोगों को निःशुल्क राशन किया जा रहा हैं वितरित*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अन्न उत्सव गरीबों का उत्सव – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह
मध्यप्रदेश में 4 करोड 90 लाख लोगों को निःशुल्क राशन किया जा रहा वितरित
पसान में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में 2104 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन किया गया वितरण
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/07 सितंबर 2021/
प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में आज आयोजित अन्न उत्सव गरीबों का उत्सव है। आज पूरे मध्यप्रदेश में गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। गरीबों के लिए यह कार्यक्रम त्यौहार के समान है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लगभग 4 करोड 90 लाख लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि, प्रदेश के नागरिकों ने कोरोना समान असाध्य बीमारी को अपनी जागरूकता से हराया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना अभी नही गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सभी नागरिक मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा वैक्सीन के दोंनो डोज लगवाएं। प्रदेश के खाद नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दिन मंगलवार दिनांक 7 सितम्बर 2021 को अनूपपुर जिले के पसान में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, नगरपालिका पसान की अध्यक्ष सुमन गुप्ता, नगरपालिका पसान की उपाध्यक्ष शालिनी विकास जायसवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, नगरपालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष रामअवध सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान आर.एस. हलवाई, जितेन्द्र सोनी, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, सिद्धार्थ सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, राजेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजू गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री सिंह ने कहा कि पसान नगरपालिका क्षेत्र के लगभग 2104 पात्र हितग्राहियों को राशन थैले में वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि, पसान नगरपालिका अनूपपुर जिले की संबसे बडी नगरपालिका है यह नगरपालिका क्षेत्र हर दृष्टिकोण से उन्नति करे तथा विकास की दिशा में आगे बढें इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका पसान क्षेत्र के 443 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाने के लिए राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा है कि प्राथमिकता के साथ आवासों का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार का यह सपना है वर्ष 2024 तक सबसे पक्के घर हो। उन्होंने कहा कि पसान नगरपालिका क्षेत्र के लगभग 700 हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए सरकार द्वारा पात्रताएं निर्धारित की गई है। पात्रता में आने वाले हितग्राहियों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ प्राप्त होगां। उन्होंने कहा कि, गरीबी रेखा के कार्ड धारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राही, आश्रमो में रहने वाले, बाल काटने वाले, गरीबी रेखा के नीचे वाहन चालक, भवन एवं कर्मकार मंडल के कर्मकार्ड, भूमिहीन व्यक्तियों, रेल्वे के कुलियों, वनाधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, साइकिल, रिक्शा में समान बेचने वाले, सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, फेरी लगाकर काम करने वाले लोगों एवं अन्य हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो सकता है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना ने कहा कि, अन्न उत्सव का आयोजन कर गरीब तबके के लोंगों का खाद्यान्न का वितरण सरकार की खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा अनूपपुर जिले में लगभग 1 लाख 41 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि, हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न मिलें तथा पात्र हितग्राहियों कोही खाद्यान्न मिले इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। अनूपपुर जिले में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को और अधिक कारगर और बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि,लोगों के सहयोग, सक्रियता और जागरूकता के बगैर, हम सुरक्षित नही रह सकते है। उन्हेाने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति गंभीर रहें, केारोना प्रोटोकाल का पालन करे अपने परिवार और स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के दोनो टीके अवश्य लगाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम को सहकारिता बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अनूपपुर जिले के सभी 306 उचित मूल्य दुकानों में भी अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां हितग्राहियों को थैले में खाद्यान्न प्रदाय किया गया। खाद्यान्न प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी।