अमरपाटन नगर परिषद की मेहरबानी से वार्डों में जगह-जगह पर (खुलेआम) किया जा रहा है स्वच्छता का अपमान जिम्मेदार है मौन
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

अमरपाटन नगर परिषद की मेहरबानी से वार्डों में जगह-जगह पर (खुलेआम) किया जा रहा है स्वच्छता का अपमान जिम्मेदार है मौन
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत नगर पंचायत अमरपाटन में स्वच्छ भारत अभियान का नाम देकर चारो तरफ गंदगी फैलाने का चल रहा है अभियान, नगर पंचायत है अंजान जैसे की देखा नहीं जा रहा है
सतना रोड में कृषि विभाग कार्यालय वार्ड नंबर 1 में देखा जा रहा जहा गंदा पानी चारो तरफ भरा हुआ है बेचारे किसानों का आवागवन कीचड़ से ही बना फजीहत वही गंदा पानी निकल कर कृष्णा मैरिज गार्डन के पास छोड़ा जा रहा है वहा बना है
गंदे पानी का कुंड जहा मच्छर पनप रहे है उनसे अन्य कई बीमारियां भी पैदा हो रही है वही आस पास के दुकानदारों का कहना है की कोई भी नगर पंचायत के न तो सफाई कर्मचारी आते है और न ही कोई अधिकारी सुध लेते है
शिकायत करने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा
एक और प्रधानमंत्री समग्र स्वच्छता अभियान की बात कह रहे है वही अमरपाटन में चारो तरफ गन्दगी ही गंदगी है
बेचारे रहवासी गंदगी में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं ऐसे की जैसे अमरपाटन का प्रशासन गरीबों को गंदगी में रहने की ट्रेनिंग दे रहा है
अब देखना यह है की खबर चलने के बाद जागेगा अमरपाटन का प्रशासन या फिर कुंभ करने की नींद सोता ही रहेगा