*ऑनलाईन नॉमिनेशन के संबंध में एमपी ऑनलाईन व लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ऑनलाईन नॉमिनेशन के संबंध में एमपी ऑनलाईन व लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/11 नवम्बर 2021/
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में नाम निर्देशन पत्र ऑनलाईन भरे जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र से अतिरिक्त सुविधा लोक सेवा केन्द्र एवं एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से किए जाने का प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक आनंद मोहन मिश्रा व सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक कोतमा द्वारा दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रति दिवस तीन बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण बैच में लोक सेवा केन्द्र व एमपी ऑनलाईन केन्द्रों के संचालक/कर्मचारियों को शामिल किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सरोधन सिंह ने बताया है
कि 11 नवम्बर को प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 12ः30 व 12ः30 से 2ः00 तथा 2ः30 से 4ः00 बजे तक लोक सेवा केन्द्र के 20 व एमपी ऑनलाईन के 250 लोगों को ऑनलाईन नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। 12 नवम्बर 2021 को 3 चरणों में आयोजित प्रशिक्षण 270 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।




