*जिला कलेक्टर एवं एसपी ने चिकित्सालय में पहुंचकर बस दुर्घटना के हुए शिकार व्यक्तियों का जाना हाल समाचार*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं एसपी ने चिकित्सालय में पहुंचकर बस दुर्घटना के हुए शिकार व्यक्तियों का जाना हाल समाचार*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 08 जून 2022 को दिन बुधवार को बाबूपुर चौकी अंतर्गत रामस्थान के पास बस पलटने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल यात्रियों का उचित उपचार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिये। इस मौके पर एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता, एसडीएम सिटी नीरज खरे, तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौजूद रहे।

बाबूपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि बस गढ़वा जा रही थी। बाबूपुर के रामस्थान पास बस पलटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की मदद से बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय सतना के लिये रेफर किया गया। तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में घायल 15 व्यक्तियों को जिला अस्पताल लाया गया था। जिनमें 3 व्यक्तियों की चोंट ज्यादा होने से उनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शेष हल्की और मामूली चोट वाले यात्रियों को उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया है।




