*ग्राम पंचायत क्योंटार के पटौरा टोला में वार्ड नंबर 16 के सामने जंगल में भीषण आग लगने से जंगल के वनसंपदा को काफी नुकसान पहुंचा है*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

पटौरा टोला में लगी भीषण आग
आगजनी के खबर से लोगों में अफरा तफरी का माहौल
जिला अनूपपुर के तहसील एवं जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के पटौरा टोला में वार्ड नंबर 16 के सामने
जंगल में भीषण आग लगने से जंगल के वनसंपदा को काफी नुकसान पहुंचा है दूसरी ओर पत्रकार द्वारा सूचना प्राप्त होते ही दोस्तों के साथ आग बुझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, इसकी सूचना तत्काल वन अमले के विभाग में क्षेत्र के बीज गार्ड को तत्काल आगजनी कि सूचना फोन काल के द्वारा सूचना प्रदान कर दिया गया
उनके द्वारा बताया गया कि वह कुकुरगोडा और चोई के जंगल में आग बुझाने में लगे हुए हैं, जल्द ही वह यहां भी आयेंगे। दूसरी तरफ देखा जाए तो यह आग कैसे लगता है,गर्मी के कारण या कोई लगाता है अभी भी सवालिया निशान खड़े हैं,यह आग राजस्व विभाग के जमीन पर है और जंगल कि ओर बढ़ रहा है। विभाग के अमला मौके पर पहुंच कर बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट