जमथान पंचायत के आंगनवाड़ी निर्माण कार्य में चल रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत के आंगनवाड़ी निर्माण कार्य में चल रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में आंगनबाड़ी निर्माण में खुले आम भ्रष्टाचार हो रही है
ग्राम पंचायत जमथान में शासकीय आंगनबाड़ी की बिल्डिंग बन रही है
सीमेंट की ईट लगना है उसमें लाल ईट लगाया जा रहा है
इस भवन की कलम सब एक निर्माण जैसे नहीं दिख रहे है सब एक दुसर के विपरीत दिखाई दे रही है
ग्राम पंचायत जमथान में शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में बन रहे टायलेट निर्माण हुआ नहीं पैसा निकल चुका मूल्यांकन हो जाता है
ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार का अड्डा बांचुका है
प्रशासनिक अधिकारियों जैसा चाहते है उस
हिसाब से खुले आम भाष्टाचार हो रहा है
पेपर अखबार में निकलनेके बाद भी नहीं डर रहे अधिकारी कर्मचारी सरकार सुस्त नजर आ रहे है