*प्रशासनिक अमला पहुंचा गांव में टेस्टिंग बढ़ाने एवं कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

प्रशासनिक अमला पहुंचा गांव में टेस्टिंग बढ़ाने एवं कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए
(संभागीय ब्यूरो चीफ, चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट )
अनूपपुर / कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण अंचलों में भी प्रशासनिक अमला पहुंचने लगा।जिससे लोगों को अब नई आशा की किरण निकलते नजर आ रही है।अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरें के साथ उनका अमला डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर गांव गांव पहुंच कर वहां की स्थितियों परिस्थितियों को देख रहा है एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।

एसडीएम अनूपपुर ने ग्राम परासी, पयारी एवं आसपास के अन्य अंचलों का दौरा किया और वहां के लोगों से मुलाकात कर किल कोरोना अभियान
की जानकारी ली एवं गांवों में टेस्टिंग और ज्यादा बढ़ाए जाने के दिशा निर्देश भी दिए। एवं जहां पर आवश्यक दिखा वहां पर कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए।
एवं ग्रामीण लोगों को समझाइश दी गई कि वह कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तन्मयता के साथ पालन करें उसका उल्लंघन नहीं करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने गांव में शादी बिल्कुल पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने के निर्देश भी दिए एवं कहा कि अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने अपने घरों में रहे एक गांव से दूसरे गांव बिना किसी अनुमति के आना जाना नहीं करें।मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें, साबुन से हाथ धोते रहें, गर्म पानी पिए, आयुष काढ़ा का सेवन करें एवं अपने और अपने परिवार की रक्षा घरों में रहकर करें।
अनावश्यक बेवजह गांव एवं शहर की सड़कों पर मार्गो पर अफरा तफरी नहीं करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।एवं वैक्सीनेशन के लिए सलाह और समझाइश दी गई कि पूरा गांव जिनके लिए उम्र निर्धारित की गई है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं और निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी लगवाएं।




