*नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास शहरी में लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
रिपोर्टर (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनूपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/18 अगस्त 2022/
कलेक्टर सोनिया मीना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी की बैठक लेकर नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी स्नेहा जायसवाल तथा नगरीय निकाय बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर, बरगवॉ (अमलाई), अमरकंटक, बनगवॉ (राजनगर), डूमरकछार, डोला के मुख्य नगरपालिका अधिकारी व उप यंत्री उपस्थित थे।
कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनांतर्गत लक्ष्य अनुरूप प्रगति की समीक्षा के दौरान निकायों के द्वारा अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं प्रदर्शित करने पर नाराजगी जताई गई।
उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कार्य में तेजी नही आई व प्रगति प्रदर्शित नहीं हुई तो संबंधित निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जिओ टैगिंग के अभाव में कार्य न प्रारम्भ होने की स्थिति को चिन्ताजनक बताया। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में जिओ टैगिंग की कार्यवाही संबंधित कर्मचारी के माध्यम से सुनिश्चित की जाकर कार्य में प्रगति लाई जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसके संबंध में नगरपालिका अधिकारियों द्वारा अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारियों ने अवगत कराया कि भूमि के चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के संबंध में की गई निकायवार कार्यवाही की अद्यतन जानकारी के संबंध में चर्चा की गई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जनजागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साईन बोर्ड लगाए गए हैं तथा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध के दिशानिर्देशों के अनुक्रम में निकाय क्षेत्रांतर्गत क्रेता-विक्रेताओं, डीलरों, आयात कर्ताओं की निगरानी के लिए वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर सोनिया मीना ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत नगरीय निकायवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।
समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने 2 दिवस के अंदर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।