*सतना जिला में ताला के अंतर्गत ललितपुर खरीदी केंद्र धान मंडी के समिति प्रबंधक के द्वारा पाई गई घोर लापरवाही भगवान भरोसे चल रही है खरीदी केंद्र धान मंडी*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*ललितपुर खरीदी केंद्र धान मंडी के समिति प्रबंधक के द्वारा पाई गई घोर लापरवाही भगवान भरोसे चल रही है खरीदी केंद्र धान मंडी*
जी हां देखिए पूरा मामला सतना जिला के ताला अंतर्गत ललितपुर खरीदी केंद्र धान मंडी में कर्मचारियों के द्वारा 41 किलो 500 ग्राम किसानों से बोरी मेली जाती है धान और जब सिलाई की जाती है तो उसी बोरी से किसी में से 2 किलो किसी में से 3 किलो और किसी में से 1 किलो कर्मचारियों के द्वारा सिलाई के पहले निकाल ली जाती है प्रमाण के साथ वीडियो बनाया गया है पत्रकारों के द्वारा और कर्मचारी से बोला गया तो कर्मचारियों का कहना है कि सिलाई ना होने की वजह से धान निकाली जाती है बहाना करने लगे जब समिति प्रबंधक किसानों से बोरी में 41500 ग्राम धान लेटे हैं तो शासन प्रशासन को कम अनाज क्यों भेजा जाता है इसका मतलब शासन प्रशासन को गुमराह किया जाता है स्टाक में से निकलवा कर तौलवाया गया तो वही बोरी कोई 37 किलो कोई 38 किलो कोई 40 किलो वजन में पाया गया इसका मतलब किसानों को खुलेआम लूटपाट और प्रशासन को धोखाधड़ी समिति प्रबंधक के द्वारा की जा रही है एसडीएम महोदय एवं तहसीलदार जी से निवेदन है की ललितपुर खरीदी केंद्र में जांच करवाई जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*