सिमारियां क्षेत्र में प्रशासन ने कई गांव में बिजली की समस्याएं किये खत्म उद्घाटन करने पहुंचे विधायक
तहसील सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

सिमारियां क्षेत्र में प्रशासन ने कई गांव में बिजली की समस्याएं किये खत्म उद्घाटन करने पहुंचे विधायक
(पढिए जिला पन्ना क्राइम ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सेन की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना तहसील सेमारिया
दिनांक 26/6/2024 को समय लगभग 11:00 बजे पूर्वाह्न पर 132/33KV ग्रिड लुधनी रोड सिमरिया से निकलने वाले नवीन 33KV मोहन्द्रा फीडर को चार्ज किया गया
हम आपको बता दें कि सिमरिया में 132/33kv, 33/11kv का का फीता काटकर पवई विधायक पहलाद लोधी रुद्र प्रताप यादव, बीजेपी जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष विजया राजे ,विनोद जैन ,पवन तिवारी क्षेत्र के वशिष्ठ नगरी उद्घाटन में शामिल हुए और क्षेत्र को नई सौगात प्राप्त हुई
बिजली की चलती समस्याओं को आज शासन प्रशासन द्वारा सिमरिया क्षेत्र के कई गांव में बिजली की समस्याएं खत्म हुई
जिसमें से
33/11KV उपकेंद्र सिमरिया वा सुनवानी को
इसी नवीन फीडर से सप्लाई दी जायेगी
इस गरिमामई
कार्यक्रम में विधुत विभाग से
अधीक्षण अभियंता पन्ना कार्यपालन अभियंता अभियंता पवई
जी की उपस्थिति रही