*सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का करें भ्रमण – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का करें भ्रमण – कलेक्टर
सुरक्षा एवं सुविधा पूर्ण करवाएं मतदान – पुलिस अधीक्षक
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/24 दिसंबर 2021/
त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में स्थानीय मानस भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने l अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें ले तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाएं न हो तथा केंद्रों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचाव हेतु सभी अधिकारी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइज का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि वर्नलेविंल, संवेदनशील मतदान केन्द्रों को भ्रमण के दौरान चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता रखें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस व चुनाव से जुड़े अधिकारियों से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सुरक्षा एवं सुविधा पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग व्यक्तियों हेतु रैंप सहित उनके आने-जाने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रूट चेक करें, ओव्हर बाउण्ड की कार्यवाही करें और वहां की कानूनी व्यवस्था बनाए रखें तथा ओव्हर बाउण्ड की कार्यवाही न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी पोलिंग बूथों में संचार व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी तथा थाना प्रभारियों एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों को कहा कि प्रदेश शासन की त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु 3 से 4 दिन महत्वपूर्ण है इन दिनों में काफी मेहनत करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, ब्यौहारी ज्योति सिंह परस्ते, सीईओ सोहागपुर ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।