जबलपुर में शिवराज की बड़ी घोषणा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 5% मेडिकल में मिलेगा आरक्षण
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जबलपुर में शिवराज की बड़ी घोषणा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 5% मेडिकल में मिलेगा आरक्षण
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
(जबलपुर में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा)
जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार इस साल से सरकारी स्कूलों के बच्चों को मेडिकल पढ़ाई में 5 प्रतिशत आरक्षण देगी। सोमवार को यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने तय किया है कि मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5% सीटें रिजर्व करेंगे इन सीटों पर सरकारी स्कूल के बच्चों का एडमिशन होगा।
(इस साल से लागू करने का निर्णय)
सीएम शिवराज ने दावा किया कि जब से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू हुआ है, सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं।
देश में पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल से लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा इनमें केवल सरकारी स्कूल के छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
(दो सूचियां होंगी तैयार)
उन्होंने कहा अब तक केवल निजी स्कूलों के छात्र ही नीट पास करते थे, लेकिन अब दो सूचियां तैयार की जाएंगी, एक सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए और दूसरी निजी स्कूलों के छात्रों के लिए चौहान ने कहा कि गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए वह 1857 के विद्रोह के जनजातीय प्रतीक राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
(रानी दुर्गावती का बनेगा स्मारक)
सीएम शिवराज ने जबलपुर में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं देश की आजादी के लिए दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया सीएम चौहान ने 100 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी रानी दुर्गावती के स्मारक के निर्माण की भी घोषणा की, जबलपुर में मदन महल स्थित जमीन पर स्मारक बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि ”परियोजना का शिलान्यास समारोह 5 अक्टूबर को होगा।