*विडियो कांफ्रेंस के जरिए सीधी पुलिस की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थप थपाई पीठ कहा ऐसे पुलिस कर्मियों की हम सराहना करते हैं*
सीधी जिला मध्य प्रदेश

*विडियो कांफ्रेंस के जरिए सीधी पुलिस की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थप थपाई पीठ कहा ऐसे पुलिस कर्मियों की हम सराहना करते हैं*
(सीधी जिला से ब्यूरो चीफ शिव शंकर पांडे की रिपोर्ट)
चिन्हित अपराधों में अच्छा प्रदर्शन वाले जिलों में सीधी हुआ शामिल,सीएम ने पुलिस कप्तान की थपथपाई पीठ।
प्रदेश के सीएम शिवराज ने कहा कि सीधी जिला प्रदेश में बीते वर्ष जनवरी से दिसंबर 2021 तक अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने और अपराधों में कमी लाने पर सीधी पुलिस को सरकार ने सराहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए अच्छी कार्यशैली के चलते सीधी पुलिस को कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों जिलों में सीधी भी सम्मिलित रहा। इस अवधि में सीधी जिले में 11 निर्णित प्रकरणों में सजायाबी का प्रतिशत 90.91 रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल 20 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रीवा संभाग के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। इस दौरान पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था और समूचे अपराध को लेकर अलग-अलग जिलों के अफसरों से बात की गई है।
उल्लेखनीय है कि सीधी जिले में प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया गया था। अपराधियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया, इसके अतिरिक्त सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा पिछले साल की तुलना में यहां पर गंभीर अपराध भी कम हुए हैं।
वहीं चिटफंड कंपनियों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए फरार कंपनियों से पैसा वसूलकर आम जनता को पुलिस कप्तान पंकज कुमावत द्वारा दिया गया है। बात करें दस्तयाबी कि तो सीधी जिले का 35 सालों का रिकॉर्ड दस्तयाबी तथा वारंटिओं की धरपकड़ में टूटा है। वहीं कोरोना कॉल के दरमियान एसपी कुमावत द्वारा बाहरी राज्यों में सीधी जिले के फंसे मजदूरों को भी सकुशल वापस सीधी लाया गया है।विदित हो कि एसपी पंकज कुमावत कल अपनी नई पदस्थापना आईबी नई दिल्ली को लेकर सीधी जिले से नई पारी के लिए भारमुक्त भी हो चुके हैं।