*एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर आरओ वर्कशॉप में ड्यूटी करते हुए रमेश केवट गार्ड की हत्या कानून व्यवस्था के माथे पर कलंक – हरिद्वार सिंह*
डोला अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर आरओ वर्कशॉप में ड्यूटी करते हुए रमेश केवट गार्ड की हत्या कानून व्यवस्था के माथे पर कलंक – हरिद्वार सिंह
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत 15 सितंबर विगत रात्रि में रमेश केवट निवासी पौड़ी वर्कशॉप राजनगर में चौकीदारी कर रहा था अकेले होने के कारण अपने पोते को साथ में रखा था देर रात होने के कारण रमेश केवट अपने पोते के साथ लेटा हुआ था इसी समय अचानक अज्ञात बदमाश वर्कशॉप में घुस गए इससे पहले की रमेश कुछ समझ पाता बदमाशो द्वारा रमेश केवट को डंडे एवं लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया गया जिससे रमेश केवट की मृत्यु हो गई।
पुलिस के लिए चुनौती बना रमेश हत्याकांड
अनूपपुर जिले में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने सूदखोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रखा है जिसमें पोड़ी गांव का ही एक बहुत बड़ा सूदखोर 58 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था कहीं रमेश केवट की हत्या पुलिस अधीक्षक के सूदखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की वजह तो नहीं? भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश के सहायक राज्य सचिव एवं एसईसीएल एटक के जनरल सेक्रेटरी कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि कुछ महीना पहले राजनगर के ही सी सेक्टर कॉलोनी में 22 वर्षीय युवती की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी पुलिस आज तक उसका सुराग नहीं ढूंढ पाई और दूसरी रमेश केवट चपरासी की हत्या राजनगर में देर रात घटित हुई दोंनो ही हत्याएं पुलिस प्रशासन के माथे पर कलंक है मैं उम्मीद करता हूं अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल इन दोनों हत्याओं को गंभीरता से लेकर और तत्काल अपराधियों तक पहुंचेंगे ताकि इस तरह के हत्याएं आगे ना हो सके।
कालरी प्रबंधक की कार्य शैली पर उठे सवाल
लोगों में चल रही चर्चा में कहा जा रहा कि अगर अपराधी चोरी के मकसद से आए थे तो फिर कोई सामान लेकर क्यों नहीं गए अपराधी सीधे आए और चपरासी को ही ढूंढते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया यदि चोरी उनका मकसद था तो रमेश को बंधक बना सकते थे इस हत्या की जांच हर पहलू से होनी चाहिए कोयला मजदूर बहुत ही दहशत में है आमजन भयभीत हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा इतने बड़े वर्कशॉप में विगत 4 वर्ष से बिकलांग रमेश की नाईट ड्यूटी दी जा रही थी जिससे हादसा हुआ इसमें भी सुधार करनी चाहिए और जहां भी कीमती सामान है और रात्रि में काम नहीं होते हैं वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए साथ ही पुलिस गस्त भी बढ़ानी चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
पूर्व में घटित घटना के बाद भी नही जागा प्रबंधक
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर राममंदिर के समीप स्थित सबस्टेशन पर बदमाशों द्वारा धावा बोलते हुए ड्यूटी पर तैनाथ गुलाब केवट को बंधक बनाकर मोबाइल फोन छीन लिया गया था व जाते वक्त मोबाईल फोन से बैटरी निकाल कर फोन फेक दिया गया था साथ ही 30 मीटर केबल काट कर चंपत हो गए थे साथ ही दूसरे दिन भी रात्रि लगभग 9 बजे लाइट गुल हुई कुछ देर पश्चात लाइट आने पर बस्ती के लोग सुपरवाइजर सहित इंजीनियरिंग को फोन लगाए जिसपर जानकारी प्राप्त हुई कि नाईट शिफ्ट के स्टाप द्वारा बस्ती की लाईट चालू किया जाएगा।
पूर्व में गुलाब द्वारा नाईट शिफ्ट में अकेले ड्यूटी करने से किया गया था मना
लोगों में चल रही चर्चा में कहा जा रहा कि अगर अपराधी चोरी के मकसद से आए थे तो फिर कोई सामान लेकर क्यों नहीं गए अपराधी सीधे आए और चपरासी को ही ढूंढते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया यदि चोरी उनका मकसद था तो रमेश को बंधक बना सकते थे इस हत्या की जांच हर पहलू से होनी चाहिए कोयला मजदूर बहुत ही दहशत में है आमजन भयभीत हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा इतने बड़े वर्कशॉप को मात्र एक बिकलांग व्यक्ति के भरोसे छोड़ दिया जिससे आज बड़ा हादसा हुआ इसमें भी सुधार होनी चाहिए जहां भी कीमती सामान है और रात्रि में काम नहीं होते हैं वहां सुरक्षा को और पुख्ता करना चाहिए व पुलिस को भी गस्त बढ़ानी चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
इनका कहना है
वो एरिया से गार्ड के लिए एथोराईज था कोई दिक्कत नहीं है।
ए के सिंह
सबएरिया राजनगर