*उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/23 नवंबर 2022/
जिला मुख्यालय के शासकीय आई.टी.आई कॉलेज शहडोल में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ब्रांच एम. एस.एम.ई. विकास एवं सुविधा कार्यालय रीवा एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शहडोल द्वारा आयोजित किया गया।
उद्यमिता कार्यक्रम में प्रतिभागी को उद्यम के बारे में एवं केन्द्र सरकार एमएसएमई विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शहडोल के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम कान्ति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं विभागीय एम.एस.एम.ई. सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र शहडोल के महाप्रबंधक आर.एस. डाबर, सहायक निर्देशक सी. मिंज, आई. तिरकी, प्रभारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई शहडोल बी.आर. सिंह सहित हितग्राही एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।