जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा में विद्यार्थियों ने की उत्साहपूर्वक सहभागिता
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा में विद्यार्थियों ने की उत्साहपूर्वक सहभागिता
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने तथा बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य को लेकर आयोजित किये जा रहे मोगली बाल उत्सव की जिला स्तरीय परीक्षा आज शनिवार को पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के अनुसार जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा में विकासखंडों से चयनित शासकीय स्कूलों के कनिष्ठ वर्ग अंतर्गत पांचवी से आठवीं कक्षा के 18 विद्यार्थियों तथा वरिष्ठ वर्ग अंतर्गत नवमीं से बारहवीं कक्षा तक के 13 विद्यार्थी शामिल हुये।

जिला स्तरीय परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राएं 27 से 29 अक्टूबर तक पेंच अभ्यारण्य, सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा में सहभागिता करेंगे।

राज्य स्तरीय परीक्षा के लिये चयनित विद्यार्थियों के लिए ट्रैकिंग, सफारी, क्विज, फिल्म, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई रोचक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि मोगली बाल उत्सव परीक्षा आयोजन का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं में चिंतन, तार्किक क्षमता, सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी है।




