*संवेदना अभियान के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर, किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

संवेदना अभियान के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में
कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर, किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन गुरुवार दिनांक 15 जुलाई 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर कुपोषण से निजात पाने हेतु शहडोल संभाग में चलाए जा रहे संवेदना अभियान के अन्तर्गत शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह द्वारा गत दिवस ग्राम पकरिहा का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान गांव के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। भ्रमण के दौरान श्रेयांश विश्वकर्मा पिता दयाराम विश्वकर्मा उम्र 4 वर्ष गंभीर कुपोषित बच्चे के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें कुपोषण से निजात दिलाने हेतु समुचित पोषण आहार खिलाने हेतु कहा गया है। ।
इसी प्रकार श्रेयांश सहित तीन बच्चे हैं श्रेयांश से बड़ा सचिन 6 वर्ष का है और छोटा अंकुश 20 दिन का है जिसकी घर की स्थिति ठीक नही है।।
श्रेयांस को बुखार होने के कारण उसका तत्काल ईलाज कराया गया तथा उन्हें फल एवं अन्य सामग्री प्रदान की। संवेदना अभियान से निश्चित ही श्रेयांस जैसे अन्य बच्चो के जीवन से कुपोषण को मिटाया जा रहा है जिससे उन्हें स्वस्थ्य एवं कुपोषण मुक्त जीवन मिलेगा।