*देवरी/जगदीशपुर इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र व्यापारियों से मोटी रकम कमाने के चक्कर में किसानों को नहीं दे रहा सुविधाएं*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*देवरी/जगदीशपुर इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र व्यापारियों से मोटी रकम कमाने के चक्कर में किसानों को नहीं दे रहा सुविधाएं*
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
पढ़िए पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत, ग्राम पंचायत जगदीशपुर/देवरी इंद्रा स्व सहायता समूह अध्यक्ष सावित्री (पटेल) के द्वारा धान खरीदी केंद्र में प्रशासन के द्वारा दी गई सुविधाओं का किसानों को नहीं मिल लाभ, पहले व्यापारियों को दी जा रही सुविधाएं और किसानों को दर-दर भटकने के लिए कर रहा है मजबूर ऐसा किसानों ने लगाया आरोप कई किसानों ने कहा तौलाई सिलाई एवं चट्टा लगवाने के लिए मजदूरों को लगभग अट्ठारह रुपए से लेकर ₹20 प्रति कुंटल तक देना पड़ता है और कंप्यूटर में करवाने के लिए अलग से भी पैसा देना पड़ता है
इंद्रा स्व सहायता समूह अध्यक्ष सावित्री पटेल खरीदी केंद्र खानापूर्ति के लिए चला रहा है धान मंडी, यदि कोई किसान कहता है कि हमें प्रशासन की दी गई सुविधाएं चाहिए तो इंदिरा स्व सहायता समूह का कहना है कि हमारे पास मजदूर नहीं है
किसान अपनी व्यवस्था आप स्वयं करो हमारे पास (मजदूर) नहीं है तो हम क्या करें क्योंकि समित प्रबंधक पत्रकारों के सामने भी यह कहा है कि मेरे तरफ से कोई मजदूर नहीं है
पत्रकारों के सामने किसानों ने कहा हमारे यहां से बोड़िया भी चोरी हो जाती है एक तरफ समित प्रबंधक सावित्री पटेल किसानों को 5:00 बजे के बाद (धान मंडी) से बाहर निकाल देते हैं दूसरी तरफ किसानों की धान एवं बोरी से लापरवाही भी हो रही है और (समित प्रबंधक) सावित्री पटेल अपनी जिम्मेदारी भी नहीं समझ रहा अब किसान बेचारा क्या करें इस पर कहावत तो बनती है ना मरने देंगे और ना ही जीने देंगे
किसानों ने कहा प्रशासन के द्वारा छपी हुई पर्ची में 40 किलो (नेट वजन) लिखा है फिर भी 41 किलो 500 ग्राम कभी 42 किलो क्यों लिया जाता है सारी समस्याएं किसानों को ही क्यों भुगतनी पड़ती है
एक तरफ (बीजेपी सरकार) किसानों को बड़ी-बड़ी सुविधाएं देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ खरीदी केंद्र ने किसानों को सुविधाएं नहीं मिलती है यदि किसान अपने अधिकार के लिए किसी भी (पत्रकार) को बुलाकर अपनी समस्या को बताकर शासन प्रशासन तक (शिकायत) पहुंचाना चाहता है
लेकिन अमरपाटन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती,
अमरपाटन का शासन-प्रशासन ऐसे लापरवाह समिति प्रबंधकों पर मेहरबानी करते हुए क्यों नजर आता है
बीजेपी सरकार किसानों को लेकर बड़े-बड़े वादे क्यों कर रही है वहीं किसानों को ही परेशानियों का सामना
क्यों करना पड़ रहा है आखिर किसान कब तक इंद्रा स्व सहयता समूह अध्यक्ष सावित्री पटेल का अत्याचार सहता रहेगा अब देखना यह है कि अमरपाटन का प्रशासन ऐसे लापरवाह खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक सावित्री पटेल पर कार्यवाही करेगा या नहीं या फिर ऐसे ही चलता रहेगा किसानों के साथ अत्याचार