घटई पंचायत में सरपंच सचिव एवं इंजीनियर हितग्राहियों ने मिलकर दो आवास में से एक आवास बनाकर डकार गए रुपए
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

घटई पंचायत में सरपंच सचिव एवं इंजीनियर हितग्राहियों ने मिलकर दो आवास में से एक आवास बनाकर डकार गए रुपए
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी जनपद पंचायत भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटई में सूत्रों से मिली जानकारी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक इंजीनियर की मिली भगत से एक ही पीएम आवास में दो लोग पिता पुत्र मूल्यांकन करवा रहे है
जिसमे दो प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है लेकिन एक ही आवास बनाकर पिता और पुत्र डकार गए दूसरे आवास मकान निर्माण का रुपया
रोजगार सहायक जियो टेक एक आवास में
दोनो साइड से फोटो लेकर जिओ टेक कर पैसा आहरन करा दिया है दिखावा
रोजगार सहायक हितग्राही मिलकर एक आवास की पैसा गवान कर लिया गया है रुपया
सूत्रों ने कहा ऐसे कई मामले किए गए हैं और अभी चल भी रहा है रोजगार सहायक की यह एक मामला नहीं ऐसा कई मामला है जोकि सरपंच सचिव इंजीनियर रोजगार सहायक इन सभी कर्मचारियों के ऊपर करवाही होना चाहिए