*चोलना गांव में एक दुकान पर भीषण आग लगने से लगभग 50 हजार से ज्यादा का समान जलकर हुआ खाक बेचारे दुकानदार का हुआ बुरा हाल*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

चोलना गांव में एक दुकान पर आग लगने से लगभग 50,000 से ज्यादा का हुआ नुकसान बेचारे गरीब दुकानदार का हुआ बुरा हाल दुकान में रखी समान जलकर खाक
लगभग₹50000 से ज्यादा का हुवा नुकसान
जिला अनूपपुर के तहसील,थाना एवं जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना में शनिवार के दिन एक दुकान पर सुबह लगभग 4:00 बजे अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखे नगदी रुपयों समेत बहुत सारा सामान भी जलकर खाक हो गया जिसकी सूचना तत्काल ही खाना और तहसील स्तर पर पटवारी को दी गई। सूचना के बाद थाना जैतहरी और तहसील द्वारा मौके पर जांच करते हुए
जानकारी ली गई और आश्वस्त किया गया कि जो भी शासन द्वारा योजना है उसका लाभ देखकर दुकानदार को सहयोग प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दुकान में राजश्री की मात्रा व्याप्त थी साथ ही किराना और रोड लाइट इत्यादि का भी सामान दुकानदार द्वारा उपलब्ध किया जाता था। जय दुकान हायर सेकेंडरी स्कूल बाजार के पास बताया जा रहा है। थाने और तहसील स्तर पर कार्यवाही कर दुकानदार को दूसरे दिन आने के लिए अधिकारियों द्वारा कहा गया है।
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट