*ग्राम पंचा नौगवां के कोलान आंगनबाड़ी में बच्चों का आना जाना हुआ बंद महिला कार्यकर्ता मुफ्त में ले रही है तनख्वाह*
तहसील अमरपाटन सतना जिला मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचा नौगवां के कोलान आंगनबाड़ी में बच्चों का आना जाना हुआ बंद महिला कार्यकर्ता मुफ्त में ले रही है तनख्वाह*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील/ जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां की कोलान मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र 3 में 74 बच्चों में एक भी बच्चे नहीं पाये गए आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं से जब पत्रकारों के द्वारा जानकारी ली गई तो आंगनबाड़ी महिलाओं के द्वारा काफी लापरवाही देखने को मिली
पूछने पर बताया कि सर हमारे लिस्ट में 74 बच्चे हैं लेकिन आज नहीं आए और 74 बच्चों में जो खाना दिखाया गया एक छोटे से लोटे में कढ़ी और एक कटोरी में ढाई सौ ग्राम चावल पका हुआ पाया गया वाह भोजन आप भी देख सकते हैं
ग्रामीण वासियों के द्वारा जानकारी में बताया गया कि जो भी प्रशासन की तरह सुविधाएं आ रही है वह बच्चों को एवं महिलाओं को नहीं दिया जाता
बच्चों को मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता जो मन में आए वही बनाकर दाल चावल दे देते हैं आखिर आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताएं कब तक ऐसे भ्रष्टाचार करती रहेंगी
अमरपाटन के उच्च अधिकारी महिला बाल विकास के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती लोगों को समझ में यह नहीं आता केंद्र सरकार राज्य सरकार गरीब बच्चों के लिए यह आंगनवाड़ी चलाई जाती है या फिर भ्रष्टाचार अधिकारियों के लिए जो खबरों के माध्यम से जानकारी देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की जाती और खबर को अनदेखा कर दिया जाता है
अब तहसील अमरपाटन में पदस्थ महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी जी के द्वारा ऐसे लापरवाह आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे भ्रष्टाचार का सिलसिला चलता ही रहेगा