*किसानों के हक की लड़ाई है जारी भारत बंद के समर्थन में अमरपाटन क्षेत्र के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*किसानों के हक की लड़ाई है जारी भारत बंद के समर्थन में अमरपाटन क्षेत्र के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन एवं तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* अन्नदाता के हक की लड़ाई अभी भी है जारी आखिर कब मिलेगा अन्नदाता को उसका हक।दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज अमरपाटन क्षेत्र के किसानों ने भी अपना सहयोग दिया। किसानों के द्वारा आज 8 दिसंबर को भारत बंद के घोषणा के बाद जगह जगह से किसानों ने उनका समर्थन किया और जिस प्रकार जितनी सहायता हो सकती इतना सहयोग दिया।
आज सतना जिला अमरपाटन क्षेत्र के किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से अमरपाटन तहसीली मैं अपनी मांगो का ज्ञापन तहसीलदार ईश्वर प्रधान को सौंपते हुए धरना दिया एवं सभी किसान बंधुओं को आगे आकर अपने हक की लड़ाई में सहयोग देखने एवं इस किसान आंदोलन को सफल बनाने की गुजारिश भी की।
किसानों की प्रशासन से यही अपील है कि उनका जो हक है उन्हें दिया जाए वह अपने निजी स्वार्थ के लिए यह लड़ाई नहीं कर रहे हैं। आखिर क्यों हर बार किसान एवं गरीब मारे जाते हैं। सभी को रोटी एवं भोजन देने वाला अन्नदाता ही अपने हक से वंचित रह जाता है और ऐसे आंदोलन करने के बावजूद अपने अधिकार को प्राप्त नहीं कर पा रहा है।
अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों की मांग कब तक में पूरी करता है और क्या प्रशासन किसानों को उनका हक दिलाने में सफल रहेगा या फिर यह किसान आंदोलन अपना प्रचंड रूप दिखाएगा।




