*जिले भर में चल रहा है अवैध उत्खनन अवैध कब्जा एवं ओवर लोडिंग वाहन फिर भी प्रशासन है मौन*
तहसील कटनी जिला कटनी मध्य प्रदेश

*जिले भर में चल रहा है अवैध उत्खनन अवैध कब्जा एवं ओवर लोडिंग वाहन फिर भी प्रशासन है मौन*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में अवैध उत्खनन, अवैध कब्जा, एवम् ओवरलोड वाहन पर कोई अंकुश नहीं लगा पाया प्रशासन।
जमीन से संबंधित मुद्दों को नजरंदाज करना सरकार को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मौन है और भी जमीनी मुद्दे हैं जैसे महगाई, खाद की किल्लत, पेट्रोल डीजल, अवैध कालोनी, अवैध अतिक्रमण एवम वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली जिसके लिए विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है। किन्तु जमीन से संबंधित मुद्दों पर कोई कार्यवाही नहीं करना जनता को नागवार गुजर रहा है आखिर कौन सी मजबूरी है या राजनैतिक दबाव है कि जानबूझकर प्रशासन कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
जिले के हर हिस्से में अवैध उत्खनन मुरूम का, बाक्सा इट, कोयला एवम गिट्टी का हो रहा है जिले के प्रत्येक थानों की सीमा से ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं किन्तु कार्यवाही जीरो। ऐसा माना जा रहा है कि सत्ता पक्ष के शीर्ष स्तर कें नेता भी अवैध उत्खनन में शामिल हैं तब ऐसे में छोटे नेता क्यों अछूते रहेंगे। जिला प्रशासन को एक मुहिम चलाकर बड़ी कार्यवाही करना पड़ेगी वरना ये जनता है और चुनाव नजदीक हैं। घमंड न करें सत्ता पलटने में देर नहीं लगेगी। अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग में शासन व प्रशासन दोनों शामिल। ।