Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*तहसील मैहर के जरियारी में समिति प्रबंधक के द्वारा खरीदी केंद्र धान मंडी में चल रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार बदरा धान लेने के बदले किसानों से खुलकर ली जा रही है रिश्वत*

तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*समिति प्रबंधक के द्वारा खरीदी केंद्र धान मंडी में चल रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार बदरा धान लेने के बदले किसानों से ली जा रही है रिश्वत*

जी हां सतना जिला तहसील मैहर के ग्राम पंचायत बड़ी जरियारी खरीदी केंद्र धान मंडी में आधा बदरा लिया जा रहा है समिति प्रबंधक के द्वारा और किसानों से ले रहे खुलेआम रिश्वत

ऐसा किसानों ने लगाया आरोप समिति प्रबंधक पर और कहा कि गरीबों की धान उड़ा कर ली जाती है और बड़े नामी किसानों की धान बिना उड़ाई ली जाती है आधा बदरा और तौलाई के बाद कंप्यूटर में चढ़ाने के लिए 200 से 300 तक किसानों से लिया जा रहा है

हम किसान लोगों का मैसेज आने के बावजूद भी नंबर 20 दिन के बाद तौलाई करवाई गई थी और कुछ चिन्हित किसानों की सबसे पहले तौलाई करवाई गई और समिति प्रबंधक के द्वारा हम छोटे किसानों से धान उड़वा कर ली गई थी

और कुछ चिन्हित किसानों की ऐसे ही बिना उड़वाई धान ले ली गई इस तरह सभी प्रबंधक के द्वारा भेदभाव कर रहे हैं किसानों के साथ
ऐसा किसानों ने समिति प्रबंधक पर लगाया आरोप
अब क्या है
सच यह तो प्रशासन जांच पड़ताल के बाद ही बता सकती है

*सतना जिला से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी के साथ तहसील मैहर से रितिक साहू की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button