*जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 8 दिसंबर 2021 को चलाया जाएगा शहर एवं ग्रामीण में महा वैक्सीनेशन अभियान*
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 8 दिसंबर 2021 को चलाया जाएगा शहर एवं ग्रामीण में महा वैक्सीनेशन अभियान
सतना 07 दिसम्बर 2021/कोविड-19 टीकाकरण महा-अभियान के तहत 8 दिसम्बर, बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे।
अभियान के तहत टीके के दोनों डोज से छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाना बेहद जरूरी है। नागरिकों को उनके घरों के नजदीक ही टीकाकरण की सेवा प्राप्त हो सके इस के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को कम करने के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना बेहद आवश्यक है।
वैज्ञानिक तथ्यों से प्रमाणित हो चुका है कि दोनों डोज लगवाने से शरीर में इस वायरस के खिलाफ पर्याप्त एंटीबॉडी का निर्माण होता है जो कि वायरस संक्रमण के समय शरीर को सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
*रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट*