*कलेक्टर ने सुनी जन सुनवाई में दूर – दराज से आए लोगों की समस्याएं*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने सुनी जन सुनवाई में दूर – दराज से आए लोगों की समस्याएं
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/28 सितंबर 2021/
दिन मंगलवार दिनांक 28 सितंबर 2021 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को दूर – दराज से आए लोंगो ने अपनी समस्याएं आवेदन देकर बताया।
जनसुनवाई में शहडोल के वार्ड नं.06 के निवासी लाल सिंह आत्मज बाबू सिंह ने आवेदन करते हुए बताया कि, ग्राम पोंगरी तहसील सोहागपुर में शासकीय भूमि खसरा नं. 728/1 को अवैध रूप से गांव के दंबगों द्वारा कब्जा कर पटवारी से पटटा बनवाकर विक्रय किया जा रहा है।
जिस पर कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद पंचायत जयसिंहनगर गे चरकवाह निवासी काशीराम पिता रामटहल ने आवेदन देकर बताया कि, वे दिव्यांग है जिसके कारण उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है उन्होंने ऑटोमैट्रिक बैटरी ट्राई सायकिल की मांग की। जिस पर उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदन भेजकर उन्हें ऑटोमैट्रिक बैटरी ट्राई साइकिल देने के लिए निर्देशित किया।
जनपद पंचायत बुढार के ग्राम नौगंवा निवासी गयादीन पिता स्व. रामप्रमोद अहीर ने आवेदन देकर बताया कि, उनके पुस्तैनी सह स्वामित्व की अधिपत की भूमि जिसका खसरा नं. 291 गलत नक्शा बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। तत्संबंध में कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनसनुवाई कार्यक्रम में लगभग 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए भेजा गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, कार्यपालन यंत्री पीएचई एबी निगम, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।