*कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेन्स सेवा का किया शुभारम्भ,परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस सेवा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेन्स सेवा का किया शुभारम्भ,परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस सेवा
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़/चंद्रभान सिंह राठौर
परिवार एजुकेशन सोसायटी ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के गावों के लिए एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध कराई हैl इससे पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के बीच आने वाले गांव के लोगो को इस एम्बुलेन्स सेवा का लाभ मिलेगा l
कलेक्टर महोदया सोनिया मीना ने दिनांक 19/08/ 2021 को अनूपपुर में हरी झंडी
दिखाकर एम्बुलेन्स सेवा का शुभारम्भ किया।इस संस्था के संस्थापक विनायक लोहानी जी हैं। यह संस्था 2003 मे कलकत्ता से प्रारंभ हुई। यहां पर 2 रेसिडेंशियल कैंपस बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग हैं। यहां 2200 से ज्यादा बालक बालिकाएं रहते हैं।
मध्य प्रदेश में यह संस्था 2016 में आरंभ हुई
मध्य प्रदेश मे यह संस्था परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर के नाम से 3 साल से 14 साल तक के बच्चो को निशुल्क पोस्टिक भोजन और शिक्षा उपलब्ध कराती है, इसके अलावा मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से गरीब और पिछड़े गावों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है तथा श्रवण कुमार प्रकल्प द्वारा नेत्र शिविर कर चित्रकूट सेवा सदगुरु ट्रस्ट अस्पताल में निशुल्क इलाज कराती है।
वर्तमान में 9 जिलों के 311 गावों में कार्यरत है। इन सभी गावों में 35000 से ज्यादा बच्चो को रोज सुबह और शाम पोष्टिक भोजन और शिक्षा दी जाती है।
अनूपपुर के पुष्पराजगढ तहसील के 6 गावों में कार्य कर रही है और निकट भविष्य में 50 गावों में कुटीर सेवाए स्थापित करेगी।
एम्बुलेन्स उद्घाटन मे CMHO एस. सी. राय और परिवार संस्था के स्टॉफ रामनरेश प्रजापति, पवन कुमार संत, कैलाश सिंह सैयाम, नरेन्द्र कुमार केवट, सुखलाल, महरचंद प्रशांत, और सुभाष उपस्थित थे l