Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ग्राम पंचायत गुल्लीडांड बना सरपंच,सचिव,अधिकारियों और ठेकेदार के कमाई का जरिया*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत गुल्लीडांड बना सरपंच,सचिव,अधिकारियों और ठेकेदार के कमाई का जरिया

बॉउंड्री वॉल निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार, लाल ईटे से लाल हो रहे सरपंच, सचिव व उपयंत्री

कमीशन के दम पर हो रहा निर्माण कार्य शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/कोतमा

इंट्रो – उपयंत्री, सरपंच ,सचिव की जुगल जोड़ी इन दिनों कोतमा जनपद के कई ग्राम पंचायतों में चहेते ठेकेदार को ठेका देकर मनमानी कमीशन लेकर निर्माण कार्य को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा रहे ऐसा नहीं इन निर्माण कार्यों की समय – समय पर शिकायतें ना होती हो बावजूद इन शिकायतों पर जिम्मेदार आंखें फेर लेते हैं क्योंकि ठेकेदार के माध्यम से कुछ नजराना इन जिम्मेदार पदों पर बैठे मठाधीशो के पास भी पहुंच जाता है।

अनूपपुर जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्लीडाड स्थित माध्यमिक शाला के बगल से खेल मैदान का निर्माण कार्य जारी है जिसमें लगभग 15 लाख की लागत से बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य गुणवत्ता भी तेजी से चालू है

इस निर्माण कार्य में उपयंत्री द्वारा बनाए गए मापदंडों से हटकर गुणवत्ता विहीन कार्य करने में सरपंच, सचिव ठेकेदार उपयंत्री की जुगल जोड़ी काफी तेजी से लगी हुई है, कब इस भ्रष्टाचार की दीवाल को पूरा कर दें और पूरा पैसा मिल बांट कर सब हजम कर जाएं सवाल ये उठता है कि सरकार के पैसे की जिम्मेदारी जिस उपयंत्री के माथे सौंपी गई है जिससे निर्माण कार्य अच्छे से हो वही उपयंत्री चंद चांदी के सिक्कों के खनक के आगे अपने जमीर बेचने में उतारू है।

गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य

सूत्रों के जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पर कराए जा रहे बाउंड्री वाल निर्माण की लंबाई लगभग 350 मीटर है इस बाउंड्री वाल में 12 एमएम की राड पक्की सीमेंट की ईट के साथ पक्की जुड़ाई होनी थी लेकिन कमीशन के फेर में उपयंत्री ने इस निर्माण कार्य की तरफ अपनी आंख ही मुद ली जिसका पूरा फायदा साहू नामक ठेकेदार उठाते हुए 12 एमएम की जगह 10 एमएम की राड सीमेंट ईट की जगह घटिया लाल ईट का उपयोग करने के साथ मिट्टी युक्त मसाले की जुड़ाई बाउंड्री वॉल पर साहू नामक ठेकेदार द्वारा की जा रही है, जिसे झांकने की फुर्सत ना तो वहां के सरपंच सचिव को है ना ही उपयंत्री को इस तरह से अगर भ्रष्टाचार होते रहे तो निर्माण कार्य तो होंगे पर वह निर्माण कार्य ज्यादा दिनों तक ग्राम पंचायतों में टिकेगा नहीं।

उपयंत्री के ऊपर पूर्व में रिश्वत मांगने के आरोप

कोतमा जनपद में पदस्थ उपयंत्री डोंगरवार के ऊपर पूर्व में भी भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी के द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप लगाए जा चुके हैं

जिसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों तक की गई थी, उपयंत्री ने किस जुगाड़ से उस जांच को गोल कर दिया पता नहीं पर यह जरूर है कि इन्हें 10 से 12 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी निर्माण कार्य को देखने की मिली है और प्रत्येक निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है अब देखना होगा उपयंत्री सरपंच सचिव के संरक्षण में ठेकेदार ऐसे ही भ्रष्टाचार करता रहेगा या फिर शासन के मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य करेगा बहरहाल ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों को ऐसे जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।

इनका कहना है

बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चालू है 10 एमएम की राड लगाई गई थी जिसमें हमने फटकार लगाते हुए 12 एमएम की राड व गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

रवि डोंगरवार उपयंत्री जनपद पंचायत कोतमा

Related Articles

Back to top button