*प्रिया की निर्मम हत्या पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर जसराम राठौर का धरना प्रदर्शन पर साथ देगी भारतीय जागृति मिशन बनेगी हर पीड़ित की आवाज*
दिल्ली

*प्रिया की निर्मम हत्या पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर जसराम राठौर का धरना प्रदर्शन पर साथ देगी भारतीय जागृति मिशन बनेगी हर पीड़ित की आवाज*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
Justice for priya
आज जालौन की प्रिया की निर्मम हत्या में CBI द्वारा जांच कराए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे जसराम राठौर जी के साथ “भारतीय जागृति मिशन” के संस्थापक श्रीमान सुरेश गुप्ता जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू के साथ राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप साहू जी और अयोध्या मंडल अध्यक्ष श्रीमान अमर सिंह जी, बाराबंकी की महिला अध्यक्ष रजनी के साथ कई पदाधिकारी पहुंचे
बुधवार 14/06/2023को भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यांग संघ श्रीमान दिनेश कुमार गुप्ता जी और सीतापुर जिला अध्यक्ष दिव्यांग संघ सुनील कुमार यादव जी धरना स्थल पर पहुंचेंगे
जून 15/06/2023 को
आकाश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचेंगे
संस्थापक जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 2 दिन के बाद पत्र जारी करेंगे जसराम राठोर को नया दिलाने के लिए भारतीय जागृति मिशन के 18 राज्यों में जितने भी पदाधिकारी हैं सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले के डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे संस्था दोषियों को सजा दिलवाकर ही दम लेगी क्योंकि संस्था का जो नारा है हर पीड़ित की आवाज नर सेवा नारायण सेवा संस्था उसको लेकर वचनबद्ध है भारतीय जागृति मिशन का प्रत्येक पदाधिकारी पीड़ित के साथ है
संस्थापक सुरेश गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू
ने पीड़ित जसराम राठौर को विश्वास दिलाया है कि “भारतीय जागृति मिशन” इस लड़ाई में अंतिम छोर तक आपके साथ है जरूरत पड़ी तो “भारतीय जागृति मिशन” उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना करने को तैयार है