*अनूपपुर जिला के सात वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग ने वसूले 2750₹ समन शुल्क*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *सात वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग ने वसूले 2750₹ समन शुल्क* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से* 👈
👉 *अनूपपुर/डोला समाचार* 👈
डोला– अनूपपुर जिले के यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ आज मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ मध्य स्थित रामनगर थाना के झिरियाटोला तिराहे में अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 2750 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए।
*बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रहे वाहनों पर प्रभारी द्वारा लगातार की जा रही चलानी कार्यवाही*
जिला यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि विशेष अभियान चलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, व बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कारवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही की कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर सफर करें।
*यातायात टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्यवाही*
झिरिया टोला तिराहे पर चेकिंग लगाते हुए दोपहिया मोटरसाइकिल फोरविलर, व ट्रक को रुकवाने के बाद आगे, पीछे नंबर प्लेट के साथ गाड़ी के दस्तावेज की चेकिंग की गई जिस पर कई गाड़ियों के नंबर प्लेट ना होने व सीट बेल्ट न लगाने पर कार्यवाही करते हुए 2750 रुपए समन शुक्ल वसूल किया गया साथ ही वाहन चालकों को समझाए दी गई कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें व यातायात नियमों के पालन करते हुए अपने वाहनो के समस्त दस्तावेज के साथ ही परिवहन करें।