*छतीसगढ कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ से नई लेदरी तक के एसईसीएल की सड़क का बुराहाल तो झगराखांड के नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने कहा 15 दिवस के भीतर सड़क का कार्य नहीं हुआ प्रारंभ तो चक्का जाम करेंगे आंदोलन भी करेंगे*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ से नई लेदरी तक के एसईसीएल की सड़क का* बदहाल।
झगराखांड के नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने कहा 15 दिवस के भीतर सड़क का न कार्य नहीं हुआ प्रारंभ तो चक्का जाम कर करेंगे आंदोलन। नई लेेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव ने भी आंदोलन मेंं समर्थन देंने को कहा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की सड़क का इन दिनों बुरा हाल है
जिससे मनेन्द्रगढ़ से नई लेदरी तक के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आये दिन दुर्घटना होती रहती है इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधक मौन धारण किये हुवे है। जबकि इस संबंध में झगराखांड,नई लेदरी के नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय विधायक विधायक के द्वारा कई बार एसईसीएल प्रबंधक को समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
मगर आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जिसे लेकर झगराखांड के नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दिया है। अब देखना यह होगा कि एसईसीएल प्रबंधक इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेती है।
बाईट 01- रजनीश पांडेय (अध्यक्ष,नगर पंचायत झगराखांड)
विओ 02- वहीं इस संबंध में नई लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि हम लोगों द्वारा एसईसीएल प्रबंधक को समय-समय पर जर्जर सड़क के संबंध में अवगत कराया जा चुका है प्रत्येक बार सिर्फ अस्वासन दिया जाता है। अगर आंदोलन होती है तो जनता की सुविधा के लिये आंदोलन का समर्थन किया जाएगा।
बाईट- 02- सरोज यादव (अध्यक्ष,नगर पंचायत नई लेदरी)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट