*नजीराबाद में पं.गणेश मिश्रा सेवा न्यास द्वारा छात्रा एवं महिलाओं में चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नजीराबाद में पं.गणेश मिश्रा सेवा न्यास द्वारा छात्रा एवं महिलाओं में चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान*
(पढ़िए तहसील रघुराज नगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
*_स्कूल कॉलेज की छात्राओं एवं महिलाओं को किया जागरूक_*
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना के शहर नजीराबाद में 31 मार्च 2022 को पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की स्वच्छता प्रमुख मनीषा सिंह के नेतृत्व में आज नजीराबाद मे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उपाय बताएगा व स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से 45 वर्ष की माताओं बहनों को इस बीमारी से बचाव के लिए एचपीबी के टीके सभी महिलाओं को लगवाना चाहिए।
एक समय था जब यह लाइलाज बीमारी थी लेकिन अब इसका इलाज मुमकिन है। इसलिए अब इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है समय रहते इसके लक्षणों को पहचानने व इसका इलाज करवाएं इससे बचाव के लिए एचपीबी टीका भी उपलब्ध हैं।
स्कूल कॉलेज की छात्राएं व महिलाएं भी लगवाए।
सर्वाइकल कैंसर के बारे में आज के जन जागरूकता अभियान में आगामी आने वाले दिनों में एचपीवी के टीके लगाए जाएंगे जिसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में नारी शक्ति इसका लाभ उठाएं।
एचपीवी के टीके के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस टीके को लगवा लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान नजीराबाद ,.वार्ड नंबर 36 , मे चलाया जा रहा है सेनेटरी पैड, एवं पंपलेट वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें साफ सफाई का विशेष ध्यान दें संदेश देकर जागरुक किया गया।
*इनकी रहे उपस्थित*
नीलम गुप्ता, प्रिया त्रिपाठी, शीलम सैनी , माधवी विश्वकर्मा, रश्मि सैनी, शमीम बानो, बेगम फरीदा एवं न्यास की स्वच्छता कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया गया।