*आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना पर साक्षरता शिविर आयोजित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना पर साक्षरता शिविर आयोजित
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / दिन मंगलवार दिनांक 08 जून 2021 को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में आज ग्राम पोंगरी में नालसा की ‘‘आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना’’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ अनूप कुमार त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा किया गया।
आयोजित शिविर में त्रिपाठी द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए ग्राम का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स कल्याणी बाजपेयी एवं सुशील कुमार रजक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।




