सूरजपुर में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा संदीप लकड़ा के निर्मम हत्या के निष्पक्ष जांच को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च ,
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

सूरजपुर में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा संदीप लकड़ा के निर्मम हत्या के निष्पक्ष जांच को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च ,,,,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ।
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
लोकेशन –जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।।
जिला सूरजपुर एंकर – सर्व आदिवासी समाज के द्वारा संदिप लकड़ा की दर्दनाक मौत के मामले में अग्रसेन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कैंडल मार्च निकाला गया,दरअसल घटना 6 जुन की है, जहां ठेकेदार के द्वारा राजमिस्त्री संदिप लकड़ा की हत्या कर दी गई थी,और षड्यंत्र रचा गया था की वह चोरी करके फरार हो गया है
,जबकि संदिप लकड़ा की हत्या कर उसके शव को 15 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया था, वही 6 सितंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था, जहां सर्व आदिवासी समाज ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सहित ठोस कार्यवाही की मांग की है,
वही इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा इस मामले में दिये गये बयान की भी निंदा की है,
जहां सर्व आदिवासी समाज ने मृतक के हत्यारों को गिरफ्तार करने सहित मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न होने व पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने की दशा में आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की बात कही है
,,,,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️