Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला प्रभारी मंत्री ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए किया औचक निरीक्षण*

जिला उमरिया मध्य प्रदेश

जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
समाचार
मार्निंग वाक में प्रभारी मंत्री ने उमरिया नगर की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
फोटो 1 2 3 4
उमरिया11 जुलाई- प्रदेश शासन के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर नानो कांवरे ने मार्निंग वाक में उमरिया नगर की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कोर्ट चौराहे सेें कचरा का ढेर हटाने, नगर पालिका परिसर तथा प्रशासनिक भवन की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के निर्देश दिए, उन्होंने नगर के वार्डो का भी निरीक्षण किया, भ्रमण के दौरान विधायक शिव नारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिलीप पांडे, मनीष तिवारी, दीपक छत्तवानी, शंभूलाल खट्टर सहित जन प्रतिनिधि तथा उपयंत्री देवल सिंह भी साथ थे.।

जिला प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने मार्निग वाक के दौरान नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान के हितग्राही से किस्त के संबंध में आवश्यक पूछताछ की। मार्निग वाक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने सफाई कर्मियो से बातचीत करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होने धौरहा कालोनी में चौपाल लगाकर वार्डवासियो से शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओ की जानकारी दी एवं आगें आकर उसका लाभ लेने हेतु कहा गया।
क्र0े193
आयुष विभाग के अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को भेंट किये आर्युवेद के महत्व के पौधे
फोटो 5
उमरिया 11 जुलाई- प्रभारी मंत्री के जिले के प्रथम आगमन पर संभागीय आयुष अधिकारी डा०अरविन्द तिवारी, डॉ विनोद सिंह, संदीप त्रिपाठी ने एलोवेरा एवं काली हल्दी के पौधे भेंट किया, संभागीय आयुष अधिकारी ने उमरिया जिले में विभाग के विस्तार के संबंध में सुझाव दिये, साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वाधंवगढ में पंचकर्म आयुष विधा शुरू कराने का आग्रह किया।


क्र0194
बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगो पर हुई चलानी कार्यवाई
फोटो 6
उमरिया 11 जुलाई- उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के प्रकाश चौराहे में बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगो के ऊपर राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त चलानी कारवाई किया है। चलानी कारवाई में एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार अभिषेक पांडेय, नायब तहसीलदार राजेश पारस, कोरोना वालेंटिर बृजेश तिवारी, संजय साहू, फरासराम विश्वकर्मा, पीयूष चौबे उपस्थित रहे। इस दौरान 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
क्र0195

युवा हिमांशु तिवारी के द्वारा ग्रामीण युवाओं को वेक्सीनेशन के लिए कर प्रेरित
फोटो 7
उमरिया 11 जुलाई – कोरोना की तीसरी लहार से बचाव के लिए युवाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों पर घर घर जा कर उन्हें वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे। कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि जन अभियान परिषद के जिला समंवयक शिवशंकर शर्मा के मार्गदर्शन पर ग्रामीण ंअँचल पर घर घर जा कर ग्रामीण वासियो व ग्रामीण युवाओं को वेक्सीनेशन के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी ग्रामीण को जानकारी देते हुए कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी कहा की अभी कोरोना का खतरा टला नही है तो हमे मास्क लगाना,सामाजिक दूरी का पालन करे,वेक्सीनेशन जरूर करवाए। वैक्सीन सुनिश्चित तो, जीवन सुरक्षित ये बताते हुए वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में भूमिका निभाते हुए कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी,महेंद्र तिवारी,समीर टेकाम,पारस सिंह,भारत सिंह,कुशल सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।
क्र0196
शत प्रतिशत वैक्सीनेषन लक्ष्य पर पहुंचा ग्राम पंचायत डोंडका
उमरिया 11 जुलाई – कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मानपुर तहसील की ग्राम पंचायत डोंडका शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर है। ग्राम पंचायत डोंडका में 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, जो लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है। इस कार्य में एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, बीएमओ मानपुर डा बी के प्रसाद, तहसीलदार मानपुर रमेश परमार, हल्का पटवारी अमित सिंह, ग्राम सचिव राजेश पाण्डेय, बीएलओ सत्यप्रताप सिंह, फर्मासिस्ट राजेंद्र पटेल, एएनएम, एडब्ल्यूडब्यू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
क्र0197
राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम पाली में बैठक संपन्न
फोटो 08
उमरिया 11 जुलाई – तहसीलदार चंदिया चंद्रशेखर मिश्रा की उपस्थिति में राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम पाली में ग्रामीणो के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में 10 आवेदन प्राप्त हुए जिसेकंे नामांतरण के लिए आठ एवं बंटवारा के लिए दो प्रकरण शामिल है । साथ ही उन्हें हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया गया।
क्र0198
जिले मे आज दिनांक तक 117482 व्यक्तियो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई
उमरिया 11 जुलाई – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा ने बताया कि जिले मे आज दिनांक तक 123898 व्यक्तियो के सेंपल लिए गए जिसमें 117482 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले मे आज दिनांक तक 6224 व्यक्तियो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले मे तीन केस एक्टिव है। 10 जुलाई को जिले मे कोविड 19 का पाजीटिव व्यक्ति नही पाया गया।
क्र0199

जनहित संस्था निरंतर बांट रही है भोजन और कपड़ा
फोटो 09
उमरिया 11 जुलाई- जनहित संस्था द्वारा कोरोनाकाल से निरंतर गरीबों को दे रहे है भोजन व कपड़ा के साथ 12 राज्यों में प्रतिदिन रक्तदान कर सेवाएं दे रहे है साथ ही उमरिया तथा आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक संस्था जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन व सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष सूरज कुमार सोनी ने बताया कि इस आपदा के समय हमारी टीम के युवा साथी बढ़-चढ़ कर पूरे जिले में इस कार्य को पूरा कर रहे हैं और हर जरूरतमंद तक अपनी रसोई लगाकर खाना पहुँचा रहे हैं। इसके साथ साथ ही गांवो में जो परिवार राशन से वंचित हैं उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है संस्था के उपाध्यक्ष जय सोनी ने बताया कि इसके साथ ही हमारी एक टीम झुग्गी झोपड़ी व गरीब बस्तियों में सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं इस कार्य में सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, प्रकाश राजपूत सचिव, जय कुमार सोनी संरक्षक, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, पवन कुमार राय संयुक्त सचिव, नीरज बर्मन व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
क0200
मृत, अस्त्विहीन, बोगस एवं निरंतर राशन प्राप्त करने की इच्छा न करने वाले हितग्राहियो को पोर्टल से विलोपित करने के निर्देश जारी
उमरिया 11 जुलाई -कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित परिवारो में से आपात्र परिवारो मृत, अस्तित्वहीन, बोगस एवं निरंतर राशन प्राप्त करने की इच्छा न रखने वाले हितग्राहियो को पोर्टल से विलोपित किए जाने हेतु जनपद पंचायत सीईओ से कहा गया है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित हितग्राहियो मे से मृत, अस्तित्वहीन, बोगस एवं राशन प्राप्त करने की इच्छा न रखने वाले हितग्राहियो की नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारियो से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक की ड्युटी लगाकर जांच उपरांत सूची तैयार की जाए । संबंधित परिवार को राशन कार्ड पात्रता पर्ची निरस्त करने के संबंध में दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु 10 दिवस का समय दिया जाए। दावा आपत्ति दर्ज कराने वाले परिवारो को युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर दिया जाए एवं राशन कार्ड निरस्त , यथावत रखने के संबंध मे आदेश पारित किया जाएगा। दावा आपत्ति प्रस्तुत न करने वाले हितग्राहियो को यह मानते हुए राशन कार्ड निरस्त करने के संबंध में उनको कुछ नही कहना है, उनका राशन कार्ड निरस्त किया जाए।
उन्होने कहा कि मृत, अस्तित्वहीन, बोगस एवं राशन प्राप्त करने की इच्छा न रखने वाले हितग्राहियो राशन कार्डधारी परिवारो की सूची जिले की स्थानीय निकाय के समस्त सीएमओ , सीईओ द्वारा राशन मित्र पोर्टल पर डीएसओ, जेएसओ लागिन से विलोपित किए जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करायेगे। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपेन कार्यक्षेत्र के नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतो से समन्वय स्थापित कर उक्त आपात्र राशन कार्ड का सूची अनुसार विलोपन की कार्यवाही पोर्टल पर किए जाये।
क्र0201
आई.आर.ए.डी. परीयोजना द्वारा अपना शिकंजा कसेगी भारत सरकार
फोओ 10
उमरिया 11 जुलाई – भारत सरकार बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्युदर पर आई.आर.ए.डी. परीयोजना द्वारा अपना शिकंजा कसेगी। सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए आईआरएडी एप्प आर एफ के के , आई आर ए डी वेब शुरू किया हे । जिसे एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें सड़क दुर्घटना से जुड़े सभी विभागों जेसे- पुलिस ,परीवहन, हाईवे,स्वास्थ्य विभाग आदि को उपयोगकर्ता के रूप मे जोड़ा गया हे। ये विभाग सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारी डिजिटल रूप से पतंक पोर्टल मे दर्ज करेंगे। डिजिटल डाटा से आईआईटी मद्रास सड़क दुर्घटनाओं के कारण तथा उनपर नियंत्रण की अपनी रिपोर्ट ’सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय’ को सोपेगी फिर मंत्रालय सड़क दुर्घटना नियंत्रण पॉलिसी तैयार करेगा। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए म.प्र. के हर जिले मे शुरुआत मे पुलिस विभाग को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कड़ी मे लगातार प्रशिक्षण जारी है। जिले की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह , बद्री प्रसाद खेलवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी , तथा शरद श्रीवास्तव यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन मे संजय पेरवाल डीआरएम द्वारा थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह थाना नरोजाबाद की उपस्थिति मे सभी विवेचको को प्रशिक्षण दिया गया । तथा थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी थाना चंदिया की उपस्थिति मे थाने के सभी विवेचको को प्रशिक्षण दिया गया।
क्र0202

मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन को देंगे अनेक सौगातें
41 ग्राम पंचायतों को करेंगे सम्मानित
उमरिया 11 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि-पूजन करेंगे। बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा इस वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। इकाई के पूर्ण होने पर 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान तहसील महिदपुर के पं. सूर्यनारायण संकुल में निर्मित ऑडिटोरियम का ई-लोकार्पण करेंगे। साथ ही माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान भी करेंगे। साथ ही 52 करोड़ रूपये की लागत के स्मार्ट सिटी के विभिन्न 8 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
क्रमांक 203

राज्यपाल श्री पटेल ने भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन किया
उमरिया 11 जुलाई – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सुबह 11 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। पूजन पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया। राज्यपाल ने गणपति मंडप की बेरीकेटिंग की प्रथम रो से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। पूजन उपरांत महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक एवं एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने राज्यपाल को शाल, प्रसाद एवं भगवान महाकालेश्वर का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
क्रमांक 204
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए उठाये महत्वपूर्ण कदम
निवेश और उद्योग स्थापना को सुगम बनाने के लिये अपनाई बेस्ट प्रेक्टिसेस
उमरिया 11 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में निवेश और उद्योग को सुलभ और सुगम बनाने के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेस अपनाई गई है। साथ ही लैंड यूज (भूमि उपयोग) के नियमों में भी परिवर्तन किया गया है। इस प्रक्रिया को आमजन के लिये सहज बनाते हुए उन्हें दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े यह भी सुनिश्चित किया गया है। निवेशकों की सुविधा के लिये ऑनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली को भी सरल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यों और सेवाओं के लिए ठेकेदारों के पंजीयन की प्रक्रिया भी सरल की गई है।
भूमि उपयोग परिवर्तन प्रक्रिया प्रणाली में संशोधन
पहले जनता को भूमि उपयोग में परिवर्तन करने के लिए ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ता था और इसमें एक लम्बा समय भी लग जाता था। पहले की प्रक्रिया के लिए विभिन्न विभागों में बार-बार जाना और बड़ी संख्या में दस्तावेजों को भौतिक रूप से जमा करना, भुगतान और अनुमति की हार्ड कॉपी भौतिक रूप से प्राप्त करना जैसी सरकारी औपचारिकताएँ थीं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए अब कृषि को गैर कृषि भूमि में बदलने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इस सम्बन्ध में 2018 में भू-राजस्व संहिता 1959 में संशोधन किया गया। अब मास्टर प्लान में दर्शाई गई भूमि को ऑनलाइन आवेदन कर परिवर्तित किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया को सरकार द्वारा अब ऑनलाइन और सरल भी कर दिया गया है। ीजजचेः//उचइीनसमाी.हवअ.पद/ पर ऑनलाइन सूचना और आवश्यक शुल्क के भुगतान से भूमि उपयोग में परिवर्तन की प्रक्रिया आसानी से की जा सकेगी। इस संशोधन के बाद अब अधिकारियों से किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। डायवर्जन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब रिकॉर्ड, नक्शा और खसरा को तदनुसार ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। प्रदेश में 23 अक्टूबर 2020 तक इस सरल ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 65 हजार 373 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कार्यों और सेवाओं के लिए ठेकेदारों का पंजीकरण
कार्यों और सेवाओं के लिए ठेकेदारों के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश में कार्यों एवं सेवाओं के लिए ठेकेदारों का पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये इस प्रक्रिया को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत शामिल किया है। साथ ही पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान करने की समय-सीमा भी अब 15 दिन कर दी गयी है। इससे ठेकेदारों को पंजीकरण के लिए मैन्युअल रूप से आवेदन करने और फिर आवेदन की स्थिति को ट्रेक करने, सुरक्षा के तौर पर एफडीआर जमा करने, फीस देने के लिए कार्यालय या बैंक जाने और उसके बाद अंतिम पंजीकरण प्रमाण-पत्र लेने के लिए भी कार्यालय जाने से मुक्ति मिल गई है।
नए ई-पंजीकरण में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के लिए केंद्रीकृत एकल पंजीकरण प्रणाली के अंतर्गत ए, बी और सी श्रेणियों में पहले से पंजीकृत सभी ठेकेदारों को केंद्रीकृत एकल पंजीकरण प्रणाली में डिफ़ॉल्ट रूप से पंजीकृत किया जायेगा। साथ ही सभी पंजीकृत ठेकेदारों को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पंजीकरण का नवीनीकरण करना अनिवार्य होगा। नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए पंजीकृत ठेकेदारों को रु. 25000 पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करना होगा जो अगले 10 वर्षों के लिए वैध होगा, जो ठेकेदार ’मुख्यमंत्री युवा ठेकेदार योजना’ में अपना पंजीकरण कराने जा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से 2000 रुपये जमा करने होंगे।
इस प्रणाली के लागू हो जाने से ठेकेदारों को सीधा लाभ मिल रहा है। जैसे अब आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं और शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही ठेकेदार अपने दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर फिर उसकी स्थिति को ट्रेक कर सकते हैं। यहाँ तक कि आवेदक ठेकेदार अंतिम प्रमाण-पत्र भी ऑनलाइन पोर्टल से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली में संशोधन
उद्योगों के लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली लागू की गई है। निवेशकों को और सुविधा के लिए, मध्य प्रदेश ने अपनी भूमि आवंटन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रणाली में संशोधन भी किये हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (डच्प्क्ब्) ने सिंगल विंडो पोर्टल ीजजचेः//पदअमेज.उच.हवअ.पद/ को विकसित और कार्यान्वित किया है। पोर्टल 43 सेवाएं प्रदान करता है जो संबंधित विभागों के साथ समेकित रूप से एकीकृत हैं।
यदि कोई निवेश 10 करोड़ रूपये से अधिक है, तो अब भुगतान की पुष्टि पर निवेशक को तुरंत आशय पत्र (एलओआई) जारी किया जायेगा। रूपये 10 करोड़ से कम के निवेश के मामले में, 7 दिनों के भीतर एलओआई जारी किया जायेगा। यदि 7 दिनों के भीतर एलओआई प्रदान नहीं किया जाता है तो इसे स्वीकृत मान लिया जायेगा।
मध्य प्रदेश में ऑनलाइन भूमि आवंटन प्रणाली की शुरुआत के बाद अब निवेशक उद्योग भूमि की उपलब्धता की खोज सरलता से कर सकते हैं और उसके लिए आवेदन की फाइल को ट्रैक सकते हैं। साथ ही आवश्यक अनुमोदन भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकता है। इस प्रणाली की विस्तृत जानकारी के लिए ीजजचेः//पदअमेज.उच.हवअ.पद पोर्टल को देखा जा सकता है।
क्रमांक205
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में म.प्र. पूरे देश में अग्रणी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई
योजना में मध्यप्रदेश लगातार तीसरी बार देश में प्रथम
उमरिया 11 जुलाई – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश को देश में प्रथम आने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मजदूरी में लगी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक मदद दिलाने और गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की हानि की क्षतिपूर्ति के लिए नगद राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित है। योजना के सफल क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लगातार तीसरी बार देश में प्रथम आया है। पहले बच्चे के जन्म पर 5 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। योजना के अंतर्गत 21 जून 2021 तक प्रदेश में 23 लाख 7 हजार 880 गर्भवती महिलाओं को 991 करोड़ 89 लाख रूपये का भुगतान किया गया। योजना में प्रदेश के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूध 148 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी है। द्वितीय रहे हिमाचल प्रदेश में 139 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई। तृतीय रहे आंध्रप्रदेश में 11 लाख 69 हजार 730 महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया। योजना में मध्यप्रदेश पिछले तीन वर्षों से पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।
मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक है योजना
गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का उद्देश्य है। मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में यह योजना सहायक है।
तीन किश्तों में दी जाती है सहायता
योजना में पहले बच्चे के जन्म पर सुरक्षित मातृत्व के लिए 5 हजार रूपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। एक हजार रूपये की पहली किश्त आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भावस्था का पंजीयन कराने पर, दो हजार रूपये की दूसरी किश्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने और गर्भावस्था के 6 माह पूर्ण होने पर तथा दो हजार रूपये की तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण और बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर दी जाती है।
क्रमांक206
मुख्यमंत्री श्री चौहान को काष्ठ शिल्पी श्री विश्वकर्मा ने भेंट की कलाकृतियाँ
उमरिया 11 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को काष्ठ शिल्पी श्री बुद्धसेन विश्वकर्मा ने निवास पर श्रीकृष्ण तथा शिव पावर्ती की काष्ठ प्रतिमा मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट की। श्री विश्वकर्मा द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को काष्ठ निर्मित मोटर साइकिल तथा अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन को काष्ठ निर्मित गणेश प्रतिमा भेंट की गई है। बैकुंठपुर, रीवा निवासी श्री विश्वकर्मा दक्ष काष्ठ शिल्पी हैं।
क्रमांकः207
प्रदेश में बढ़ रही हैं वृक्षारोपण गतिविधियाँ: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा लगाया
उमरिया 11 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा लगाया। विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सपरे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के पालन में प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं। सप्तपर्णी, एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में मीडिया को दिये अपने संदेश कहा की प्रदेश में वृक्ष बचाने के लिए जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। वृक्षारोपण की गतिविधियों में वृद्धि हुई है। स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और जलवायु परिवर्तन की चुनौति का सामना करने के लिए समाज में जागरूकता आयेगी।
क्रमांक 208

जीका वाइरस से सर्तक और सावधान रहें: मुख्यमंत्री श्री चौहान
कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक, मास्क और दूरी जरूरी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मीडिया के प्रतिनिधियों से की चर्चा
उमरिया 11 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जीका वाइरस से सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्मार्ट उद्यान में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जीका वाइरस मच्छर से होता है। यह गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है। केरल में जीका वाइरस के मरीज मिलें हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक है। यह एक बार फैलना शुरू हुआ तो कठिन स्थितियाँ निर्मित होंगी। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या कम है। कोरोना संक्रमण की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा हो रही है। संपूर्ण प्रदेश में बड़े पैमाने पर टेसिं्टग जारी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का वाइरस अपना रूप बदलता है। अतः अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी का पालन और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने के लिए निरंतर आग्रह किया जा रहा है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ भी प्रदेश में सक्रिय हैं और जनता से निरंतर संवाद में हैं।
क्रमांक209

Related Articles

Back to top button