*तालाब का गंदा पानी पीने एवं नहाने को मजबूर हैं ग्राम वासी आसामाजिक लोगों ने फैला रखी है गंदगी*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*तालाब का गंदा पानी पीने एवं नहाने को मजबूर हैं ग्राम वासी आसामाजिक लोगों ने फैला रखी है गंदगी*
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत सरोवर तालाब में लगा है गंदगी का अंबार प्रशासन का नहीं है ध्यान तालाब का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं वार्ड वासी कभी भी हो सकता है बीमारी का खतरा सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी कि तालाब के आसपास कुछ असामाजिक लोग रहते हैं और पॉलिथीन डिस्पोजल अन्य कचरा फेंक कर पूरे तालाब का पानी गंदा करके रखे हैं
लेकिन यह उनको समझना चाहिए कि जब वह पानी को गरीब वार्ड वासी पी रहे हैं तो इस तरह की गंदगी ना फैलाएं लेकिन यह सुनने के लिए तैयार ही नहीं है और गरीब पानी के बिना कैसे जी सकता है यह सोचने की बात है पहले सरोवर तालाब में अच्छा पानी हुआ करता था ऐसा लोगों ने कहा लेकिन अब गंदगी के सिवाय कुछ नहीं है और गरीब वार्ड वासी जाएं तो जाएं कहां उस पानी को तो पीना ही पड़ेगा और नहाना ही पड़ेगा घर यूज़ के लिए भी वही पानी से गुजारा चल रहा है गरीबों का लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो कल के दिन खतरे का आशंका हो सकता है
इसलिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जनता के हित में
*कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट*