यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी का सराहनीय कार्य जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता
कटनी जिला मध्य प्रदेश

यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी का सराहनीय कार्य जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है।
आज शाम 16.35 बजे राहगीरों द्वारा बंजारी मोड के पास एक्सीडेंट की सूचना जुहला बाईपास चौकी में दी गयी

सूचना प्राप्त होते ही चौकी से सउनि राजेश कोरी,आरक्षक दीपक चक्रवर्ती एवं घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुँच कर पाया कि सड़क पर बैठे बैल से बाइक टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हुआ
जिसमे कटनी से चिरुहली जा रहे राजेन्द्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी चिरुहली थाना बड़वारा को सर में चोट लगी है।

स्टाफ द्वारा घायल व्यक्ति को निजी वाहन से शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ वह इलाजरत है।

घायल व्यक्ति एवं मोटर साइकल को परिजनों के सुपुर्द किया गया।




