*ग्राम पंचायत कुम्हारी में जलभराव से डूबा गरीबों का मकान लोगों में मचा हड़कंप*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचायत कुम्हारी में जलभराव से डूबा गरीबों का मकान लोगों में मचा हड़कंप*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में बारिश में जलभराव के कारण गरीबों का मकान डूबने की कई वर्षों से चली आ रही है प्रथा फिर भी अमरपाटन का प्रशासन रहता है मौन
जी हां ग्राम पंचायत कुम्हारी में लगभग 5 वर्षों से बारिश का समय में इसी तरह का जलभराव होता है और गांव में गरीबों के मकान डूबने के कगार में आ जाते हैं लेकिन कई बार सरपंच सचिव को एवं अमरपाटन प्रशासन को खबर चला कर दिखाया गया और शिकायत भी की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे हर एक सालों से प्रथा चली आ रही है लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच 5 सालों में जीत कर आते हैं और अपना मकान बनाकर और अपनी जेब भर पर चले जाते हैं लेकिन समस्या का समाधान कभी नहीं कर पाते हैं
अब नए सरपंच प्रमिला पटेल एवं पति शंकर दयाल पटेल के द्वारा जानकारी देते हुए कहा यह समस्या का समाधान हम जरूर करवाएंगे और गांव की जनता को परेशानियों से बचाएंगे अब देखना यह है कि यह कितना जनता के हित में खड़े उतरेंगे
वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कुम्हारी की जनता के द्वारा बताया गया कि अमरपाटन विधानसभा के विधायक एवं मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हारी को गोद में लिया गया था लेकिन कई बार राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के माध्यम से खबर भी चलाई गई और लिखित में जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत भी की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही प्रशासन एवं नेताओं के द्वारा नहीं की गई,
अमरपाटन विधायक एवं मध्य प्रदेश राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल विधानसभा के चुनाव में आकर यह भी कह गए थे कि ग्राम पंचायत कुम्हारी की जनता को कभी परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे लेकिन वही कुंवारी गांव की जनता को मध्य प्रदेश राज्य मंत्री भूलते हुए नजर आ रहे हैं जबकि कई बार खबर चलने के बाद और शिकायत करने के बाद भी आज तक ऐसे जलभराव से मंत्री जी आजाद नहीं करवा पाए और ग्रामीण क्षेत्र की जनता शिकायत पर शिकायत कर कर के चुपचाप बैठ गई क्योंकि कोई सुनने वाला ही नहीं है
अब इस तरह ग्राम पंचायत कुम्हारी की जनता मंत्री जी से क्या उम्मीद कर सकती है
अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद अमरपाटन का प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है या फिर ऐसी नजर अंदाज करके इस बार भी छोड़ देंगे
*सच्चाई से कोई समझौता नहीं राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़*