*क़रीब 49 लाख रुपये की राशि से 7 टेम्पो मंगाये गये हैं । स्थानीय कांग्रेस विधायक गिर्राज सिँह मलिंगा ने इन टैम्पो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*
धौलपुर जिला राजस्थान

एंकर – धौलपुर जिले की बाड़ी उपखण्ड की नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोरोना काल में नगरपालिका क्षेत्र में लोगों के घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहित करने एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिये क़रीब 49 लाख रुपये की राशि से 7 टेम्पो मंगाये गये हैं । स्थानीय कांग्रेस विधायक गिर्राज सिँह मलिंगा ने इन टैम्पो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप राठौड़ ने बताया कि बाड़ी में अब वार्डों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है ,जिसके चलते पहले से मौजूद 10 टैम्पो सफाई के कार्य के लिये कम पड़ रहे थे इसलिये नगरपालिका ने 7 और टेम्पो स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत 49 लाख रुपये की राशि से मंगाये हैं।जिनके द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में ना केवल डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जायेगा बल्कि लोगों को सफाई के प्रति एवं टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया जायेगा।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि होतम सिँह ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करने की अपील की।इस मौके पर विधायक गिर्राज सिँह मलिंगा के अलावा नगरपालिका बाड़ी अध्यक्ष प्रतिनिधि होतम सिँह,नगरपालिका उपाध्यक्ष अहमद जमा खां ,बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शकील खान, नगरपालिका पार्षद राजकुमार भारद्वाज,ओमवीर सिँह, रोहित मंगल ,युवा कांग्रेसी नेता जगन्नाथ कोली नासिर खां ,सफाईनिरीक्षक सीताराम शर्मा ,राजकीय संवेदक ब्रजेश परमार, संदीप शर्मा, मैक्स, उमाशंकर यादव, नगरपालिका के कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाइट -1-विजय प्रताप राठौड़ ( अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका बाड़ी )
बाइट -२ -होतम सिँह (प्रतिनिधि, अध्यक्ष नगरपालिका बाड़ी)
धर्मेन्द्रबिधौलिया, धौलपुर
Mo -8560857285
13-6-21




