जिला डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े को शांति व्यवस्था बनाये रखने की दी गई जिम्मेदारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े को शांति व्यवस्था बनाये रखने की दी गई जिम्मेदारी
(पढिए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 03 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन और परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े को दी है।
जारी आदेश में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सतना के कक्ष क्रमांक एफ-2 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में प्रचलित है।
इसके लिये कलेक्ट्रेट भवन और परिसर में धारा 144 प्रभावशील है।
नाम-निर्देशन संबंधी प्रक्रिया 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस अवधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने का उत्तरदायित्व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े का होगा।