*जैतहरी में लगातार लगभग आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश झमाझम बारिश से रोड के गड्ढे समेत तालाब लगभग आधे से अधिक फुल*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी में लगातार लगभग आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश
झमाझम बारिश से रोड के गड्ढे समेत तालाब लगभग आधे से अधिक फुल,
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जनपद व तहसील जैतहरी में शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह बारिश नहीं सैलाब है।
जो रोडों के गड्ढों और तालाबों में आधे से अधिक भरे दिख रहे थे। देखने में ऐसा लग रहा था कि इस बारिश में जरा सी लापरवाही कोई तो गड्ढों में भरे पानी और हाईवे रोड के किनारे सीडी डीवीडी पड़े हुए मुरूम किसी को भी सीधे ऊपर का रास्ता दिखाने में जरा भी देरी नहीं करेगी।
जहां एक और इस पानी से गर्मी और किसानों को राहत मिलेगी तो वही इस पानी से कई सड़कें ऐसी स्थिति में होंगी जहां वाहन चलने योग्य नहीं होंगे। खबर लिखे जाने तक झमाझम बारिश का कहर अभी भी चालू था और बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही थी।