जिला बदर का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला बदर का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
चम
मध्य प्रदेश जिला कटनी में प्रदेश व्यापी ’’नाईट कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन में जिला कटनी में पकड़े गये
कई वर्षों से फरार 152 वारंटी, ’’नाईट कॉम्बिंग गस्त ऑपरेशन’’ के दौरान आबकारी, जुआ, एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धारा अंतर्गत भी की गई कार्यवाही
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भापुसे) के द्वारा दिनांक 15 व 16 जून 2024 की मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु
नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिह कुशवाह (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में दिनॉक 16/06/24 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री प्रभात कुमार शुक्ला, श्री कृष्णपाल सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़, श्री उमराव सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कटनी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिह कुशवाह (भापुसे) द्वारा जोन के जिलों में तथा पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) द्वारा कटनी जिले में की जा रही कार्यवाही की भ्रमण करते हुये मॉनिटरिंग की गयी।
नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
उल्लेखनीय है कि श्री अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा थाना कोतवाली परिसर में ’’कॉम्बिंग नाईट ऑपरेशन’’ के अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
कॉम्बिग गश्त की विशेष उपलब्धि जिला कटनी
(इनामी बदमाश)
1.थाना माधवनगर में कांबिंग गस्त के दौरान वर्ष 2023 से फरार धारा 376(2)(1), 376(2)(एन) आईपीसी एवम धारा 3,4,5,6 पाक्सो एक्ट में राशि ₹5000 के इनामी बदमाश शिब्बू लाल भूमिया पिता मंजू भूमिया उम्र 18 वर्ष निवासी माधवनगर को गिरफ्तार किया गया।
2.थाना ढीमरखेड़ा में कांबिंग गस्त के दौरान धारा 34(2) आबकारी एक्ट के राशि ₹2000 के इनामी बदमाश नारायण सिंह मार्को पिता भारत सिंह मार्को निवासी ग्राम देहरी थाना ढीमरखेड़ा को गिरफ्तार किया गया।
3.थाना माधवनगर में कांबिंग गस्त के दौरान वर्ष 2023 से फरार धारा 34(2) आबकारी एक्ट के राशि ₹1000 इनामी बदमाश दर्शन वंशकार पिता रोहिणी वंशकार निवासी माधवनगर को गिरफ्तार किया गया।
जिला बदर का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही
कॉम्बिंग गश्त के दौरान
1.थाना रंगनाथनगर द्वारा जिलाबदर आरोपी रवि कोल पिता राजू कोल उम्र 26 वर्ष
2.थाना उमरियापान द्वारा जिलाबदर आरेापी सत्तू उर्फ सत्यकुमार पिता जगदीश प्रसाद काछी, उम्र 32 वर्ष,
3.थाना बरही द्वारा धीरज पिता मिश्रीलाल प्रजापति उम्र 26 साल नि छींदिया टोला बरही का जिलाबदर आदेश का उल्लघंन करते पाये जाने पर अपराध कायम कर गिरफतार किया गया।
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए ‘‘नाईट काम्बिंग ऑपरेशन’’ के दौरान निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई हैं
कांबिंग गस्त के दौरान की गई कार्यवाही
गिरफ्तारी वारंट- कांबिंग गस्त के दौरान न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के कुल 85 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
स्थाई वारंट माननीय न्यायालयों द्वारा जारी कुल 67 स्थाई वारंट तामील किये गये।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी धारा 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत पुराने प्रकरणों मे फरार कुल 05 आरोपियो की गिरफ्तारी काँबिंग गस्त के दौरान की गई।
इनामी बदमाश गिरफ्तार कार्यवाही के दौरान 02 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किये गये।
जिला बदर उल्लंघन पर कार्यवाही 02 जिला बदर आरोपियों द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी कर कार्यवाही की गई।
जिला बदर आरोपियों की चेकिंग काँबिंग गस्त के दौरान कुल 39 जिला बदर आरोपियों की पते पर जाकर चेकिंग की गई एवं समझाइश दी गई।
आबकारी एक्ट गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के विरुध्द 37 प्रकरण कायम किये, आरोपियों से 71 लीटर कच्ची शराब व 260 पाव देशी मदिरा कुल कीमती 50,150/- रु. की बरामद की गई।
02 आरोपियो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया व 01 नग 315 बोर का कट्टा व 01 चाकू बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कॉम्बिंग गस्त के दौरान 01 आरोपी से 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई है।
जुआ अधिनियम जुआ खेलते पाये जाने पर 10 जुआड़ियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कायम किये गये।
सट्टा खेलते पाये जाने पर कांबिंग गस्त के दौरान 02 सटोरियों पर कार्यवाही की गयी।
धारा 151 दप्रसं की कार्यवाही परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 22 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 दप्रसं के ़़ कार्यवाही की गयी।
ँ
धारा 107,116(3) दप्रसं की कार्यवाही परिशांति कायम रखने हेतु 74 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107,116(3) दप्रसं ़़़ तहत कार्यवाही की गयी।धंधंधव्
मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कांबिंग गस्त दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाये जाने पर 66 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी तथा 28,800/-रु समन । शुल्क वसूला गया।