जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में ली तैयारियों से संबंधीत बैठक
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में ली तैयारियों से संबंधीत बैठक
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 17 जनवरी 2025/गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड सतना में आयोजित किया जायेगा।
जिला मुख्यालय के समारोह में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी संबंधी बैठक में दी गई।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवेश सिंह बघेल सहित एसडीएम श्री राहुल सिलाडिया, श्री एलआर जांगडे, श्री आरएन खरे सहित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि जिला मुख्ययालय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे।
जिला स्तरीय समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड द्वारा संयुक्त परेड का आयोजन किया जायेगा। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की उपलब्धियों एवं विकासपरख झाकियां निकाली जायेंगी।
जिला कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने संपूर्ण गरिमा के साथ पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।
पिछले वर्ष की तरह परेड ग्राउंड की साज-सज्जा लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी।
समारोह की गरिमा के अनुसार परेड के समय परेड ग्राउंड में किसी भी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने नहीं दिया जाएगा।
मीडिया और फोटोग्राफर्स के लिए कव्हरेज की व्यवस्था पूर्व वर्ष की भांति की जाएगी। समारोह में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए डीईओ, एसडीएम सिटी, एमएलबी प्राचार्य और कन्या स्कूल धवारी के प्राचार्य की समिति बनाई गई है।
सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई है।
पुलिस परेड ग्राउंड में सभी विभागों के अधिकारियों को आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्या के लिए प्रोत्साहन एवं सम्मान प्राप्त करने वालों के नाम कार्यों की टीप सहित विभाग प्रमुख अधिकारी 20 जनवरी तक प्रस्तुत कर देवें। 26 जनवरी को मुख्य समारोह से पूर्व प्रातः 8ः15 बजे तक सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण संपन्न कर लिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। परेड की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे की जायेगी।
जिला कलेक्टर श्री वर्मा ने फाइनल रिहर्सल में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
इसी प्रकार कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक संध्या में शाम 7 बजे टाउन हाल सतना में भारत पर्व आयोजित होगा।
भारत पर्व और गणतंत्र दिवस के समारोह में सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।