*कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*
(पढ़िए सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट)
500 किलोमीटर दूर से संविदा ग्रेड 3 की परीक्षा देने आए परीक्षर्थाीयों को दिलाई बस और भोजन कि सुविधा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली आज दिनांक 26/03/2022 को संविदा वर्ग 3 के होने वाले पेपर में भोपाल के आसपास की बहनों ओर भाइयो का सेंटर सीधी में देने की वजह से परेशान होने के कारण शेख अलीम प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा पेपर देने गए स्टूडेंट्स को रीवा स्टेशन से सीधी लाकर उन्हें विश्राम गृह में ठहराकर लंच करवाया और सेंटर तक भेजने की व्यवस्था करवाई साथ ही पेपर खत्म होने के बाद सेंटर से स्टेशन भेजने की भी व्यवस्था की ।
और साथ ही रात के सफर के लिए खाने का व्यवस्था करा कर सभी को पार्सल किया गया
*इस व्यवस्था में अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष सिंगरौली मो. ज़ुल्फ़िकार अली, रज़ि खान, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महामंत्री रशीदा खानम ने सहयोग दिया ।




