भाई के मजबूरी का (नाजायज) फायदा उठा रहा है देवर (सासू-मां) भी दे रही है साथ ऐसा (पीड़ित-पत्नी) ने रो-रोकर लगाया आरोप
तहसील रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश

भाई के कमजोरी का (देवर) उठा रहा है (नाजायज) फायदा (सासू-मां) भी दे रही है साथ ऐसा (पीड़ित-पत्नी) ने रो-रोकर लगाया आरोप
(जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी के साथ तहसील उचेहरा से हुकुम सिगरौल की रिपोर्ट)
(आइए हम बात करते हैं खबरों की)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील रघुराज नगर के अंतर्गत हाटी गांव के रहने वाले गरीब पिता राजाराम सोनी ने अपने बेटी के ससुराल वालों पर लगाया आरोप कहा शादी से पहले कोई लेनदेन की चर्चा नहीं किया गया था
हम गरीबी हालत में अपनी पुत्री का विवाह करके किसी तरह से अपनी इज्जत बचाई और लोगों से कर्जा लेकर अपनी बेटी शालिनी सोनी को विवाह किए थे लेकिन अब मेरी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर रहे हैं और ससुराल वापस ना बुलाने की धमकी दे रहे हैं हमारी बेटी 2 साल से मायके में ही रह रही है मैं गरीब रोज का खाने कमाने वाला कहां जाऊं क्या करूं मेरी पुत्री की सास एवं देवर मिलकर दहेज की मांग कर रहे हैं और न देने पर मेरी बेटी को रखने से इनकार कर रहे हैं
(पीड़ित पत्नी ने दिया जवाब आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान)
नव विवाहित शालिनी सोनी से जानकारी ली गई तो रो-रो कर अपनी सारी सच्चाई बताने लगी और कहां मेरे पति की मानसिकता कमजोर होने के कारण मेरे देवर गंदे गंदे शब्दों का प्रयोग करके मेरे से जोर जबरदस्ती कर रहे हैं और मैं इनकार करती हूं तो कहते हैं तुम्हारा इस घर में कुछ नहीं है तुम यहां से चले जाओ नहीं तो जैसे हम कह रहे हैं वैसे ही करना और अब तो जान ही गई होगी की जो मैं कहूंगा वही मेरी मां और तुम्हारा पति करेंगा इस तरह की धमकी दे रहे हैं मेरे देवर
मेरी मां यानी मेरी सास भी अपने लड़के का साथ दे रही है और मेरे देवर मेरे पति को कई बार मारपीट भी कर चुके हैं पीड़ित पत्नी ने कहा यदि हम अपने पति से कुछ कहते हैं तो मेरे पति की मानसिकता कमजोर होने के कारण वह मुझे ही दाबाव बनाते हैं
क्योंकि वह अपने छोटे भाई से और अपनी मां से डरते हैं और मां अपने छोटे बेटे का ही साथ देती है चाहे वह सही करें या फिर गलत करें ऐसा रो-रो कर (पीड़ित) पत्नी ने अपने सास और देवर पर लगाया आरोप एवं शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ में बने रहने के लिए
(धन्यवाद)